विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी का है आरोप
Jamshedpur News :
विदेश भेजने के नाम पर लोगों से लाखों रुपये की ठगी करने के आरोपी मानगो मुंशी मोहल्ला मन्नान गली निवासी रघुवीर सिंह उर्फ रंजीत सिंह उर्फ राजा को कोलकाता के विधाननगर थाना की पुलिस ने शनिवार की तड़के उसके घर से गिरफ्तार किया. पुलिस राजा को मानगो थाना ले गयी, जहां उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस के अनुसार रघुवीर सिंह उर्फ राजा ने कई लोगों से विदेश में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी की है. 30 मार्च 2024 को राजा के खिलाफ कोलकाता के विधाननगर थाना में धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया था. केस दर्ज होने बाद से राजा फरार चल रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर उसे घर से गिरफ्तार किया गया है. रघुवीर सिंह के बारे में बताया जाता है कि वह एक धार्मिक नाम से पोर्टल का भी संचालन करता था. उसका परिवार भी लंबे समय से चिटफंड के कारोबार से जुड़ा हुआ था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

