Jamshedpur News :
कीताडीह दुर्गा पूजा मैदान में भाजयुमो जिलाध्यक्ष नीतीश कुमार के नेतृत्व में छठ महापर्व के उपलक्ष्य में रविवार को 1001 निःशुल्क सूप, फल एवं पूजन सामग्री का वितरण किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सांसद विद्युत वरण महतो, भाजपा नेता मीरा मुंडा के अलावा जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा, जितेंद्र राय, काली शर्मा, सुबोध झा समेत काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे. सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि छठ महापर्व भारतीय जीवन मूल्यों का प्रतीक है, जो हमें अनुशासन, त्याग और समर्पण का संदेश देता है. भाजपा नेता मीरा मुंडा ने कहा कि छठ पूजा हमारी मातृ शक्ति की आस्था और अटूट संकल्प का प्रतीक है. युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष नीतीश कुमार कुशवाहा ने कहा कि छठ महापर्व भारतीय संस्कृति, श्रद्धा और पर्यावरण के प्रति हमारी आस्था का प्रतीक है. इस पर्व में सेवा के माध्यम से समाज से जुड़ना हमारा कर्तव्य है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

