जमशेदपुर. सरायकेला-खरसावां जिला शतरंज एसोसिएशन की ओर से एनएच-33 स्थित वेब इंटरनेशनल में चल रही अंडर-19 जूनियर ओपन व अंडर-19 बालिका शतरंज प्रतियोगिता में रविवार को आठवें राउंड के मुकाबले खेले गये. आठ राउंड की समाप्ति के बाद इंटरनेशनल मास्टर गोवा के एथन वॉज 6.5 अंक के साथ शीर्ष पर है. वहीं, असम के मयंक चक्रवर्ती (6 अंक), आंध्र प्रदेश के मो इमरान (6 अंक) क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थान पर है. बालिका वर्ग में वीमेन फिडे मास्टर उत्तर प्रदेश की शुभी गुप्ता 6.5 अंक के साथ टेबल टॉपर हैं. आंध्र प्रदेश की श्रव्श्री भीमरासेट्टी 5.5 अंक के साथ दूसरे व तमिलनाडु की निवेदिता वीसी तीसरे स्थान पर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

