13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JSCA ने कीनन स्टेडियम में Amitabh Choudhary को दी श्रद्धांजलि, बहनों और खिलाड़ियों ने उन्हें ऐसे किया याद

Jharkhand News : झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) की ओर से शुक्रवार को कीनन स्टेडियम में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इसमें जेएससीए के पू‌र्व अध्यक्ष अमिताभ चौधरी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी. झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य व क्रिकेटर इसमें शामिल हुए.

Jharkhand News : झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) की ओर से शुक्रवार को कीनन स्टेडियम में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इसमें जेएससीए के पू‌र्व अध्यक्ष अमिताभ चौधरी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी. झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य व क्रिकेटर इसमें शामिल हुए. जेएससीए के पूर्व सचिव राजेश वर्मा ने अमिताभ चौधरी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अमिताभ चौधरी के कारण ही झारखंड जैसा छोटा व नया राज्य क्रिकेट की ऊंचाईयों तक पहुंचने में कामयाब रहा. अमिताभ चौधरी की बहन इरा ने नम आंखों से अपने भाई को याद करते हुए कहा कि वह क्रिकेट के दीवाने स्कूल के समय से ही थे.

श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

जेएससीए के सचिव देवाशीष उर्फ पिंटू दा ने अमिताभ चौधरी के कार्यकाल व अन्य उपलब्धियों के बारे में लोगों को बताया. उन्होंने पूरे भारत से आये शोक संदेश के बारे में भी लोगों को बताया. उन्होंने बीसीसीआइ के अध्यक्ष सौरभ गांगुली, सचिव जय शाह, पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के संदेशों को एक-एक कर पढ़ा. इसके अलावा अध्यक्ष संजय सहाय, कोषाध्यक्ष राजीव बदान, पूर्व कोषाध्यक्ष डॉ दिनेश उपाध्याय, जूनियर सेलेक्शन कमेटी के सदस्य मनोज यादव, एस जयराम और अमिताभ चौधरी की बहनें इरा व तुनश्री ने अपनी-अपनी यादों को ताजा किया और अमिताभ चौधरी के प्रति अपना दु:ख व्यक्त किया. अमिताभ चौधरी के कॉलेज फ्रेंड (जब वह आइआइटी खड़पुर में पढ़ते थे) बम्बोल ने उनके बारे में बताया कि वह शराती के साथ-साथ दृढ़ नि:श्चय वाले व्यक्ति थे. जो उन्होंने कह दिया, वह किया करते थे. पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी अमिताभ चौधरी को याद करते हुए रो पड़े.

Also Read: Jharkhand Breaking News LIVE : CM हेमंत सोरेन ने रांची में तीन बड़ी परियाेजनाओं का किया शिलान्यास

श्रद्धांजलि सभा में ये हुए शामिल

संजय सहाय (अध्यक्ष जेएससीए), राजेश वर्मा (पूर्व सचिव जेएससीए), देवाशीष उर्फ पिंटू (सचिव, जेएससीए), राजीव बदान (कोषाध्यक्ष, जेएससीए), नफीस अख्तर खान (पूर्व अध्यक्ष जेएससीए), डॉ साहिर पाल (सिविल सॉर्जन, पूर्वी सिंहभूम), डॉ दिनेश उपाध्याय, मनोज यादव, मनोज यादव, ऋतुराज सिन्हा, मुकुल चौधरी, अविनाश कुमार, जसकरण सिंह, राहुल शुक्ला, अनुकूल राय, विशाल सिंह, निरंजन शर्मा, फरजान हिरजी, आशीष कुमार, उमेश सेठी, सतीश सिंह, परमवीर सिंह, अभय सिंह, गुरदीप सिंह पप्पू, संजय सिंह, संजय पांडे, निर्भय सिंह, सौरभ तिवारी, इशांग जग्गी, राजकुमार यादव, गुरुबारी हेंब्रम, दीपक कुमार, राजू पांडे, दीपक सेठी, अभिषेक, तरित घोष.

चुपके से क्रिकेट संबंधित पत्रिकायें मंगवाते : इरा

अमिताभ चौधरी की बहन इरा ने नम आंखों से अपने भाई को याद करते हुए कहा कि वह क्रिकेट के दीवाने स्कूल के समय से ही थे. चूंकि उनके घर में पढ़ाई का माहौल था और अब्बा काफी शख्त थे. इसलिए वह न्यूज पेपर व्रिकेता से चुपके से क्रिकेट से संबंधित पत्रिकायें मंगवाते थे. वह पत्रिका हमेशा घर के पीछे से फेंक कर जाता था.

Also Read: CM हेमंत सोरेन ने JPSC के पूर्व अध्यक्ष Amitabh Choudhary को दी श्रद्धांजलि, बोले-खो दिया जिंदादिल इंसान

वह एक अच्छे भाई व पैरेंट थे: तनुश्री

अमिताभ चौधरी की बहन तनुश्री ने बताया कि वह एक अच्छे भाई थे. वह हम लोगों के लिए काफी सख्त थे. हमेशा पीछे खड़े रहते थे. आज यहां पर आकर मुझे लग रहा है कि सच में उन्होंने जो किया है वह दिख रहा है. उनकी याद हमेशा हमारे दिलों में रहेगी.

उनके कारण ही आज क्रिकेट का अच्छा माहौल है: सौरभ तिवारी

झारखंड रणजी टीम के कप्तान सौरभ तिवारी ने कहा कि अमिताभ चौधरी के कारण ही पूरे झारखंड में क्रिकेट अच्छा माहौल है. 2010 से पूर्व केवल जमशेदपुर, रांची व धनबाद में टर्फ विकेट था. अमिताभ चौधरी ने पूरे झारखंड में टर्फ विकेट का जाल बिछाया, जिस वजह से अच्छे खिलाड़ी निकल कर सामने आ रहे हैं.

हमारे लिए हमेशा एक अभिभाव थे: इशांक जग्गी

झारखंड के वेटरन बल्लेबाज व पूर्व रणजी खिलाड़ी इशांक जग्गी ने कहा कि अमिताभ चौधरी हमारे लिए हमेशा से एक अभिभाव ही थे. उनके बारे में जितना मैं बता सकता हूं ,कम है. हर छोटा बड़ा फैसला (जो क्रिकेट से संबंधित थे) मैं उनसे पूछ कर ही लेता था. वह मेरे लिए फादर फिगर थे.

रिपोर्ट : निसार, जमशेदपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें