18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेएन टाटा की 182वीं जयंती : चकाचौंध होगा जुबली पार्क, लेकिन आम लोगों की इंट्री पर रोक, ऐसे देख पाएंगे पूरा कार्यक्रम

टाटा स्टील हर बार संस्थापक दिवस एक विशेष थीम पर आयोजित करती है. इस बार का थीम कोरोना को लेकर कंपनी में लागू की गयी एजाइल कार्य पद्धति पर आधारित है. थीम का नाम ‘एजाइल टुडे फॉर सस्टेनेबल टुमौरो’ रखा गया है. चाणक्य चौधरी ने कहा संस्थापक दिवस कंपनी का कार्यक्रम ही नहीं बल्कि शहर का एक त्योहार है

जमशेदपुर: टाटा स्टील के संस्थापक जेएन टाटा की 182वीं जयंती पर टाटा संस के चेयरमैन एन चंदशेखरन 2 मार्च को शहर आयेंगे. रतन टाटा के आने की संभावना है, लेकिन अब तक तय नहीं हुआ है. संस्थापक दिवस कार्यक्रम का स्वरूप इस बार बदला-बदला रहेगा. कोरोना की वजह से सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं होंगे. हालांकि, संस्थापक दिवस का अनुभव हो इसके लिए प्रबंधन ने पूरी तैयारी की है.

टाटा स्टील हर बार संस्थापक दिवस एक विशेष थीम पर आयोजित करती है. इस बार का थीम कोरोना को लेकर कंपनी में लागू की गयी एजाइल कार्य पद्धति पर आधारित है. थीम का नाम ‘एजाइल टुडे फॉर सस्टेनेबल टुमौरो’ रखा गया है. चाणक्य चौधरी ने कहा संस्थापक दिवस कंपनी का कार्यक्रम ही नहीं बल्कि शहर का एक त्योहार है. इस प्रेस वार्ता में टाटा स्टील यूटिलिटी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेस लिमिटेड (पूर्व में जुस्को) के एमडी तरुण डागा, सीनियर जीएम (झारखंड बिजनेस) धनंजय मिश्रा, टाटा स्टील कॉरपोरेट कम्यूनिकेशन हेड रुना राजीव कुमार, जुस्को की प्रवक्ता सुकन्या दास अन्य मौजूद थे.

  • जुबिली पार्क में विद्युत सज्जा, लेकिन आम लोगों की इंट्री पर रोक

  • इस बार टाटा स्टील यूरोप, थाइलैंड व अन्य देशों के डेलिगेट भी नहीं होंगे शामिल

  • 3 मार्च को कंपनी के अंदर सीमित संख्या में मार्च पास्ट होगा, नहीं निकलेगी झांकी

  • पोस्टल पार्क में जेएन टाटा की प्रतिमा पर चढ़ा सकेंगे पुष्प

  • गोपाल मैदान में नहीं, इस बार जेआरडी में होंगे स्पोर्ट्स इवेंट

  • एन चंद्रशेखरन 2 मार्च को आयेंगे. सोनारी एयरपोर्ट से डायरेक्टर बंगला जायेंगे

  • स्टीलेनियम हॉल में एक्जिबिशन

Also Read: New Strain of Corona Virus: इन दो राज्यों से झारखंड आनेवाले यात्रियों की स्टेशन और एयरपोर्ट पर होगी कोरोना जांच

32 चौक चौराहों, सड़कों पर विद्युत सज्जा : शहर के 32 चौक चौराहों, सड़कों पर आकर्षक विद्युत सज्जा की जा रही है. वहीं 13 हैरिटेज बिल्डिंग को चयनित किया गया है जिसे खूबसूरत ढंग से सजाया जा रहा है. जुबिली पार्क में सीमित रूप में विद्युत सज्जा की जायेगी, उसमें भी आम लोगों की इंट्री पर रोक रहेगी.

Also Read: राष्ट्रीय विज्ञान दिवस : क्या झारखंड में विज्ञान का केंद्र बन जाएगा इतिहास, पढ़ें साइंस सेंटर की बदहाली की कहानी

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें