जमशेदपुर. झारखंड वॉलीबॉल एसोसिएशन ने पूर्व राष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी और करीम सिटी कॉलेज के प्रोफेसर दिवंगत रशीद आलम अंसारी के सम्मान में बेस्ट प्लेयर को ट्रॉफी देने का निर्णय लिया है. इसकी शुरुआत जमशेदपुर हुए सीनियर झारखंड स्टेट वॉलीबॉल चैंपियनशिप से हुई. रशीद आलम की स्मृति में हर वर्ष अब सीनियर स्टेट वॉलीबॉल टूर्नामेंट के बेस्ट प्लेयर को रशीद आलम अंसारी ट्रॉफी से सम्मानित किया जायेगा. इस वर्ष यह ट्रॉफी जमशेदपुर की तृप्ति मिंज और सीआइएसएफ के अविनाश को दिया गया है. दोनों ट्रॉफियां करीम सिटी कॉलेज ने दान किया. दिवंगत रशीद आलम ने झारखंड (अविभाजीत बिहार) में वॉलीबॉल के विकास में अहम योगदान दिया है. झारखंड वॉलीबॉल एसोसिएशन के एसोसिएट प्रेसिडेंट हसन इमाम मलिक ने बताया कि जेबीए का यह एक सराहनीय कदम है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

