जमशेदपुर. झारखंड अंडर-19 बालिका टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बीसीसीआइ की ओर से आयोजित महिला अंडर-19 महिला वन-डे ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंच गयी है. पुणे के डेक्कन जिमखाना ग्राउंड में रविवार को खेले गये क्वार्टर फाइनल मैच में झारखंड की टीम ने आंध्र प्रदेश को चार विकेट से मात दी. मैच में शतक जड़ने वाली प्रियंका लूथरा (104 रन) को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. टूर्नामेंट में अजेय झारखंड की टीम अब सेमीफाइनल में महाराष्ट्र से 30 दिसंबर को भिड़ेगी. आंध्र प्रदेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में छह विकेट पर 262 रन बनाए. दीक्षा ने 83 व सेतु साई ने 66 रनों की पारी खेली. झारखंड की ओर से नेहा और भूमिका ने दो-दो विकेट लिये. जवाब में झारखंड की टीम ने 46.4 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 263 रन बनाकर मैच जीत लिया. प्रियंका लूथरा 104 रन, गुरलीन ने 47 और पलक ने 43 रनों की पारी खेली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

