22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand Crime News : जमशेदपुर के जुगसलाई में घर से बुला कर युवक पर दिन-दहाड़े की फायरिंग, जांघ में लगी गोली

Jharkhand Crime News, Jamshedpur News, जमशेदपुर न्यूज (पूर्वी सिंहभूम) : जमशेदपुर स्थित जुगसलाई के गौरी शंकर रोड निवासी आलमगीर आलम उर्फ राजा को घर से बुला कर उसके ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी गयी. राजा के बाये जांघ में गोली लगी है. घटना की जानकारी मिलने पर जुगसलाई थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन की. छानबीन के दौरान पुलिस को मौके से तीन खोखा और दो जिंदा गोली बरामद हुई है. पुलिस घटना के बाद जांच में जुट गयी है.

Jharkhand Crime News, Jamshedpur News, जमशेदपुर न्यूज (पूर्वी सिंहभूम) : पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत जुगसलाई के गौरी शंकर रोड निवासी आलमगीर आलम उर्फ राजा पर जुगसलाई के ही रहने वाला भाकुड़ ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. फायरिंग में राजा को बाये जांघ में गोली लगी है. गोली अब तक जांघ में फंसी हुई है. घायल राजा को आसपास के लोगों ने इलाज के लिए TMH लेकर आये. जहां उसे भर्ती कर लिया गया है. घटना गुरुवार की दोपहर करीब चार बजे की है.

जमशेदपुर स्थित जुगसलाई के गौरी शंकर रोड निवासी आलमगीर आलम उर्फ राजा को घर से बुला कर उसके ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी गयी. राजा के बाये जांघ में गोली लगी है. घटना की जानकारी मिलने पर जुगसलाई थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन की. छानबीन के दौरान पुलिस को मौके से तीन खोखा और दो जिंदा गोली बरामद हुई है. पुलिस घटना के बाद जांच में जुट गयी है.

क्या है मामला

घटना के संबंध में TMH में इलाजरत राजा ने बताया कि वह अपने घर पर था. उसी दौरान भाकुड़ ने फोन कर उसे जुगसलाई के पहलवान डेरा आने की बात कही. भाकुड़ ने फोन पर कहा कि उससे एक जरूरी काम है. फोन आने के बाद राजा अकेली ही भाकुड़ से मिलने के लिए चला गया. पहलवान डेरा पर मिलने के बाद दोनों का किसी बात को लेकर बहस शुरू हो गयी.

Also Read: झारखंड का पहला वाटर पार्क जमशेदपुर के गालूडीह में खुला, खूब करें मस्ती, जानें टिकट की दर, देखें Pics

बहस होने के दौरान ही भाकुड़ अपने कमर से पिस्तौल निकाली और सीधे राजा पर फायरिंग कर दी. भागने के क्रम में राजा के बाये जांघ में गोली लगी. गोली लगने के बाद भाकुड़ भी मौके से फरार हो गया. राजा ने बताया कि सिविल का काम देखता है. उसका भाकुड़ या किसी और से भी कोई दुश्मनी नहीं है. भाकुड़ ने उसे गोली क्यों मारी, इसके बारे में भी उसे कोई जानकारी नहीं है.

ताबड़तोड़ फायरिंग से क्षेत्र में सनसनी

जुगसलाई के पहलवानपाड़ा बस्ती में ताबड़तोड़ फायरिंग से क्षेत्र में अचानक से सन्नाटा पसर गया. दिन- दहाड़े फायरिंग की घटना होने पर क्षेत्र के लोग दहशत में हैं. जांच करने आयी पुलिस की टीम को भी बस्ती के लोगों ने लगातार हो रही घटना पर अंकुश लगाने की बात कही. लोगों ने बताया कि पुलिस केवल मेन रोड की ओर ही रात के वक्त पेट्रोलिंग करती है. जुगसलाई बस्ती की ओर कभी भी कोई पुलिस पेट्रोलिंग करने के लिए नहीं आती है.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel