Jamshedpur news.
बर्मामाइंस क्षेत्र के विनोबा आश्रम, सिद्धू कानू बस्ती और विनोबा बस्ती में पेयजल कनेक्शन नहीं मिलने पर जदयू ने टाटा स्टील यूआइएसएल गेट पर प्रदर्शन की चेतावनी दी है. रविवार को जद (यू) पूर्वी सिंहभूम जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने बर्मामाइंस का दौरा कर क्षेत्र के लोगों से मुलाकात की. इस दौरान बस्तीवासियों ने पेयजल संकट से जुड़ी अपनी समस्याओं को रखा. जद (यू) बर्मामाइंस मंडल अध्यक्ष बबलू कुमार, जिला उपाध्यक्ष दुर्गा राव ने कहा कि पिछले साल विधायक सरयू राय ने कंपनी प्रबंधन को बर्मामाइंस की बस्तियों में पेयजल कनेक्शन उपलब्ध कराने की अनुशंसा की थी, लेकिन अभी तक कोई पहल नहीं हुई. इस मौके पर महानगर अध्यक्ष अजय कुमार, जिला उपाध्यक्ष दुर्गा राव, बबलू कुमार सिंह, गंगाधर पांडे, दीपू तिवारी, दीनू, अशोक पांडेय, राम कर्मकार, हसमुख, हसीना, पूनम, चंदवती, सुमन, संध्या, अनु चौबे, नागेंद्र सिंह, राज किशोर शाही, बिंदु आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

