कार्यप्रणाली सुधारे नगर निगम वरना, होगा बड़ा आंदोलन
Jamshedpur News :
जनता दल (यूनाइटेड) ने मानगो नगर निगम की बदहाल कार्यप्रणाली और नागरिक सुविधाओं के अभाव को लेकर गुरुवार को निगम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. धरना कार्यक्रम के माध्यम से जदयू नेताओं ने कहा कि यदि जनसुविधाओं में सुधार नहीं हुआ और टैक्स में बेतहाशा वृद्धि वापस नहीं ली गयी, तो आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन किया जायेगा. जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने कहा कि जब जनता को बुनियादी सुविधाएं ही मयस्सर नहीं है, तो होल्डिंग टैक्स बढ़ाना पूरी तरह जनविरोधी है. उन्होंने कहा कि मानगो में न तो खेल के मैदान हैं और न ही टाउनहॉल. फॉगिंग और साफ-सफाई के नाम पर केवल खानापूर्ति हो रही है.युवा जदयू के जिलाध्यक्ष नीरज सिंह ने नगर निगम पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाये. महानगर अध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि मानगो, उलीडीह और आजादनगर के लोगों को रात 12 बजे तक पानी के इंतजार में जागना पड़ रहा है. प्रदेश महासचिव पप्पू सिंह ने कहा कि बालीगुमा पानी टंकी तैयार होने के बावजूद पानी नहीं देना एक साजिश है. धरना के बाद जदयू प्रतिनिधिमंडल ने उपनगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा. कार्यक्रम में जिला महासचिव कुलविंदर सिंह पन्नू, महिला जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष मंजू सिंह, जिला अध्यक्ष अमृता मिश्रा, जिला सचिव कन्हैया ओझा, प्रेम सक्सेना, विकास साहनी, आकाश शाह, आफताब अहमद सिद्दिकी समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

