Jamshedpur news.
सुंदरनगर स्थित 106 वाहिनी रैफ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 87वें स्थापना दिवस पर शनिवार को समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कमांडेंट राजीव कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी शैलेंद्र कुमार एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा बलिदानी वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी एवं उन्हें सलामी दी. इस अवसर पर वाहिनी में सैनिक सम्मेलन का आयोजन हुआ, जिसमें कमांडेंट राजीव कुमार ने अपने संबोधन में बल के गौरवशाली इतिहास, अनुशासन, समर्पण एवं कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की तथा जवानों के मनोबल को और सशक्त करने का आह्वान किया. इस अवसर पर जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया, जिसमें जवानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. समारोह के दौरान ब्रह्मकुमारी बहनों ने जवानों को राखियां भी बांधी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

