जमशेदपुर. जमशेदपुर अंडर-23 क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के बीच शनिवार को एक लाख रुपये की इनामी राशि बांटी गयी. टीम के कुल 19 सदस्यों के बीच यह राशि समान अनुपात में बांटी गयी. जमशेदपुर की ही टीम ने हाल ही में बोकारो में संपन्न हुए पहले जेएससीए अंडर-23 अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीता था. इनाम स्वरूप टीम को यह धन राशि दी गयी गयी. मौके पर जेएससीए के पूर्व सचिव राजेश वर्मा उर्फ बॉबी, राजीव बदान, पूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी अविनाश कुमार, आशीष सिन्हा, इशांक जग्गी, राज कुमार यादव, हरभजन सिंह, डी उमा राव, एस जयराम व अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

