बिल्डर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया जमशेदपुर ने झारखंड सरकार को दिया सुझाव
Jamshedpur News :
बिल्डर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया, जमशेदपुर के अध्यक्ष निर्मल श्रीवास्तव ने झारखंड सरकार से बजट में रियल एस्टेट सेक्टर को प्राथमिकता देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि यह उद्योग स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन करता है और मजदूरों के पलायन को रोकता है.उन्होंने सरकार को भेजे सुझाव में कहा कि बालू-गिट्टी की अस्थिर कीमतें और किल्लत से निर्माण कार्य बाधित हो रहा है. बालू घाट से निकलने के बाद कई गुना महंगा हो जाता है, जिससे परियोजनाओं की लागत बढ़ती है. सर्कल रेट और वास्तविक बिक्री दर में अंतर के कारण खरीदारों को जीएसटी व रजिस्ट्रेशन शुल्क अधिक देना पड़ता है.उन्होंने कहा कि सरकार बालू खनन की स्पष्ट नीति बनाये और स्थानीय बिल्डरों को प्राथमिकता दे, जिससे निर्माण कार्य सुचारू रूप से हो सके और अवैध बाजार पर रोक लगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

