जमशेदपुर. जमशेदपुर पब्लिक स्कूल, बारीडीह की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में टाटा मोटर्स के लीगल हेड आनंद वर्धन मौजूद थे. प्रतियोगिता में आकर्षण का केंद्र पांचवीं से लेकर आठवीं कक्षा के छात्रों के द्वारा प्रदर्शित विकसित भारत के सपने को साकार करता हुआ मनभावन झांकी रहा. ताइक्वांडो और योगा पर आधारित ड्रिल ने खूब प्रशंसा बटोरी. प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए रूबी हाउस विजेता व सफायर हाउस उपविजेता बना. धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय की प्राचार्या नमिता अग्रवाल ने किया. मौके पर खेल शिक्षकसौमित्र सरकार, शुभम कुमार व अन्य शिक्षक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

