19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur News : यूको बैंक ने आयोजित किया एमएसएमइ एग्रीकल्चर एंड रिसोर्स कार्निवल

Jamshedpur News : यूको बैंक अंचल कार्यालय रांची के तत्वावधान में एमएसएमइ एग्रीकल्चर एंड रिसोर्स कार्निवल का आयोजन किया गया.

ऋण योजनाओं और जमा सुविधाओं की दी गयी जानकारी

Jamshedpur News :

यूको बैंक अंचल कार्यालय रांची के तत्वावधान में एमएसएमइ एग्रीकल्चर एंड रिसोर्स कार्निवल का आयोजन किया गया. इसमें यूको बैंक प्रधान कार्यालय कोलकाता से उपमहाप्रबंधक देवाशीष नायक, राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड के डीजीएम बिजय कुमार शर्मा समेत बैंक के अधिकारी व ग्राहक शामिल हुए.

अंचल प्रबंधक भावना सिन्हा ने बताया कि यह कार्निवल देशभर में तीन चरणों में हो रहा है. मुख्य अतिथि बिजय कुमार शर्मा ने झारखंड में एमएसएमइ व कृषि क्षेत्र की संभावनाओं पर चर्चा की. बैंक अधिकारियों ने ऋण योजनाओं और जमा सुविधाओं की जानकारी दी. कार्यक्रम में कई नये ग्राहकों को ऋण स्वीकृति पत्र भी वितरित किये गये. उपमहाप्रबंधक देवाशीष नायक ने ग्राहकों की समस्याओं को सुना और बेहतर सेवाएं देने का आश्वासन दिया. अंत में मुख्य प्रबंधक कुंदन कुमार ने सभी का धन्यवाद किया.

जमशेदपुर : यूको बैंक अंचल कार्यालय रांची के तत्वाधान एमएसएमइ एग्रिकल्चर एण्ड रिसोर्स कार्निवल का आयोजन जमशेदपुर में किया गया. इस कार्निवल में यूको बैंक प्रधान कार्यालय कोलकाता से उपमहाप्रबंधक देवाशीष नायक, मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड के डीजीएम बिजय कुमार शर्मा शामिल हुए. साथ ही जमशेदपुर अवस्थित यूको बैंक की विभिन्न शाखाओं के शाखा प्रमुख और बैंक के कई मौजूदा तथा नए ग्राहकों ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया. सभी गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई. यूको बैंक रांची अंचल की अंचल प्रबंधक भावना सिन्हा ने अपने स्वागत संभाषण में जानकारी दी कि यूको बैंक द्वारा देश भर में तीन चरणों में इस प्रकार कार्निवल आयोजित किया जा रहा है जिस शृंखला में आज जमशेदपुर में आयोजित किया गया है. मुख्य अतिथि राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड के डीजीएम बिजय कुमार शर्मा ने इस प्रकार के आयोजन के लिए यूको बैंक की प्रशंसा की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वक्तव्य को दोहराया कि पूर्वोत्तर भारत के विकास पर ही विकसित भारत 2047 का स्वप्न निर्भर है. झारखंड में संसाधनों की कमी नहीं है और यहां आपार संभावनाएं हैं. एमएसएमइ और कृषि क्षेत्र में अधिकाधिक वित्तपोषण के माध्यम से यहां विकास के लक्ष्य को साधा जा सकता है. उन्होंने कृषि क्षेत्र में कोल्ड स्टोरेज की कमी और झारखंड सरकार की इस क्षेत्र में गंभीरता की भी चर्चा की. जमशेदपुर मुख्य शाखा के मुख्य प्रबंधक कुंदन कुमार ने विभिन्न ऋण उत्पादों के विषय में विस्तार से लोगों को अवगत कराया तथा वरीय प्रबंधक ज्ञान प्रकाश तथा प्रबंधक अमितांशु ने बैंक के आकर्षक जमा सुविधाओं के बारे में प्रस्तुति दी. बैंक के आकर्षक जमा सुविधाओं के बारे में प्रस्तुति दी. कार्यक्रम में कई नए ग्राहकों को ऋण स्वीकृति पत्र भी वितरित किए गए. उपमहाप्रबंधक देवशीष नायक ने उपस्थित ग्राहकों से यूको बैंक के साथ उनके अनुभव के बाबत जानकारी ली और उनसे आग्रह किया कि वे बेधड़क अपनी समस्याओं से बैंक को अवगत कराएं ताकि उनके जरूरतों के हिसाब से बैंक सेवाएं उपलब्ध कर पाए और मौजूदा सेवाओं को और बेहतर किया जा सके. ग्राहकों ने भी बढ़ चढ़कर अपने अनुभव और समस्याओं को पटल पर रखा अन्य लोगों को भी बैंक से जोड़ने की अपनी इच्छा जाहिर की. कार्यक्रम के अंत में कुंदन कुमार ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया और आशा जताई कि उपस्थित सभी लोग अधिक से अधिक व्यक्तियों को यूको बैंक से जोड़ कर यूको परिवार को और समृद्ध करेंगे तथा देश और विशेषकर हमारे झारखंड प्रदेश के विकास में अपना सहयोग देंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें