18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : विकास कार्यों में शिथिलता पर पोटका के बीडीओ, बीपीओ एवं नाजिर को शो-कॉज

Jamshedpur News : पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त अनन्य मित्तल ने सोमवार को मनरेगा, आवास एवं पंचायती राज विभाग से संबंधित योजनाओं की समीक्षा की. आवास योजना की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने कहा कि वैसे लाभुक जो आवास निर्माण कार्य में शिथिलता बरत रहे हैं

उपायुक्त ने की मनरेगा, आवास एवं पंचायती राज विभाग की योजनाओं की समीक्षा

विकास कार्यों में तेजी लाने का निर्देश

2017-18 तक की पुरानी योजना को प्राथमिकता के साथ 20 दिसंबर तक एमआइएस में बंद करने का निर्देश

पंचायत सचिव, प्रखंड समन्वयक, कनीय अभियंता आदि की उपस्थिति बायोमेट्रिक के माध्यम से अनिवार्य रूप से दर्ज कराने का निर्देश

Jamshedpur News :

पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त अनन्य मित्तल ने सोमवार को मनरेगा, आवास एवं पंचायती राज विभाग से संबंधित योजनाओं की समीक्षा की. आवास योजना की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने कहा कि वैसे लाभुक जो आवास निर्माण कार्य में शिथिलता बरत रहे हैं, स्थल निरीक्षण कर जल्द प्रगति लायें. बीडीओ एवं बीपीओ क्षेत्र भ्रमण कर योजनाओं की मॉनिटरिंग करें. वित्तीय वर्ष 2023-24 में अबुआ आवास योजना अंतर्गत स्वीकृत्त 8138 आवासों के विरुद्ध लंबित 71 प्रथम किस्त, लंबित 156 द्वितीय किस्त एवं लंबित 494 तृतीय किस्तों को 18 दिसंबर 2024 से पूर्व भुगतान करने का निर्देश सभी बीडीओ को दिया. अबुआ आवास योजना में पोटका में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय किस्त का भुगतान सबसे ज्यादा लंबित पाया गया, जिसपर पोटका बीडीओ को शो-कॉज किया गया. वित्तीय वर्ष 2024-25 में अबुआ आवास योजना अंतर्गत आवंटित 29934 के लक्ष्य के आलोक में अबतक केवल 23345 लाभुकों का आवास स्वीकृति किया गया है. शेष 6589 लाभुकों को प्राथमिकता के आधार पर प्रक्रिया पूरी करते हुए चयन कर प्रथम किस्त निर्गत करने का निर्देश दिया.

वित्तीय वर्ष 2016-24 में स्वीकृत 2864 आवासों के लंबित किस्तों का भुगतान का निर्देश

इसी तरह बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर आवास योजना में पोटका अंतर्गत 38 लाभुकों में से 11 का द्वितीय एवं तृतीय किस्त का भुगतान लंबित रखे जाने पर उपायुक्त ने नाराजगी जताते हुए संबंधित नाजिर को शो-कॉज किया. वहीं वित्तीय वर्ष 2016-24 में स्वीकृत 2864 आवासों के विरुद्ध सभी लंबित किस्तों को भुगतान करने का निर्देश दिया. पीएम जनमन योजना के तहत स्वीकृत 968 आवासों के लंबित किस्तों का अविलंब भुगतान करने, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण-पीएमजीवाइ-जी 2.0 के लिए पंचायत स्तर में शत प्रतिशत लाभुकों का सर्वेक्षण करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने सभी पंचायतों में मानव बल को रोजगार उपलब्ध कराने, 2017-18 तक की पुरानी योजनाओं को प्राथमिकता के साथ आगामी शुक्रवार तक एमआइएस में बंद करने का निर्देश दिया.

75 फीसदी से ऊपर व्यय वाली योजनाओं को पूर्ण कराएं

साथ ही रिजेक्टेड ट्रांजेक्शन को दो दिन में क्लियर कराने, पौधरोपण योजनाओं में शत प्रतिशत फेंसिंग करने, 75 फीसदी से ऊपर व्यय वाली योजनाओं को यथाशीघ्र पूर्ण करने, भौतिक रूप से पूर्ण योजना में यदि सामग्री मद में राशि के कारण योजना पूर्ण नहीं की जा सकी है, तो संबंधित विपत्रों की एमआइएस में इंट्री करते हुए सूची जिला को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. सभी प्रखंडों में पोटो हो खेल विकास योजना को शत प्रतिशत लागू कराने का निर्देश दिया.

ज्ञान केंद्र को लेकर जागरुकता लाने का निर्देश

पंचायती राज विभाग के योजनाओं की समीक्षा के क्रम में सभी बीडीओ को पंचायतों में बनाये गये ज्ञान केंद्र के संबंध में स्थानीय जनप्रतिनिधि के माध्यम से जागरुकता लाने का निर्देश दिया. जिले में अबतक कुल 78 पंचायत ज्ञान केंद्र की स्थापना की गयी है. उपायुक्त ने कहा कि ज्ञान केंद्र में प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकें भी है, जिसका लाभ छात्र-छात्राएं उठा सकती हैं. 15वें वित्त आयोग की समीक्षा के क्रम में पंचायत समिति स्तर पर जमशेदपुर, गुड़ाबांधा एवं घाटशिला का व्यय 30 प्रतिशत से कम तथा ग्राम पंचायत स्तर पर जमशेदपुर, गुड़ाबांदा, धालभूमगढ़, चाकुलिया, पोटका एवं घाटशिला का औसत व्यय 40 प्रतिशत से कम पाया गया, उसे नियमित समीक्षा करते हुए 31 दिसंबर तक 60 प्रतिशत तक नियमानुसार व्यय करने का लक्ष्य दिया. बैठक में निदेशक एनइपी संतोष गर्ग, जिला पंचायती राज पदाधिकारी रिंकू कुमारी, सभी बीडीओ, सभी बीपीओ, एई, जेई मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel