jamshedpur news : जमशेदपुर से कोलकाता और भुवनेश्वर के लिए हवाई सेवा बंद होने की सूचना के बाद पूर्व विधायक एवं झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने गुरुवार को टाटा स्टील के एमडी सह सीइओ टीवी नरेंद्रन से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने आग्रह किया कि सोनारी एयरपोर्ट से संचालित इंडिया वन एयर को टाटा स्टील द्वारा दी जा रही रियायतें आगे भी जारी रखी जाएं, ताकि दोनों हवाई सेवाएं बंद न हों. कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि जब तक धालभूमगढ़ एयरपोर्ट का स्थायी समाधान नहीं निकलता, तब तक सोनारी एयरपोर्ट के मौजूदा रनवे का विस्तार किया जाए, जिससे पहले की तरह एटीआर विमानों का परिचालन संभव हो सके. इस पर टीवी नरेंद्रन ने आश्वस्त किया कि यदि केंद्र सरकार जमशेदपुर के लिए रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम का विस्तार करती है, तो टाटा स्टील लैंडिंग, पार्किंग और टर्मिनल प्रबंधन का खर्च आगे भी वहन करेगी. उन्होंने बताया कि रनवे विस्तार को लेकर तकनीकी प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं. कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि वे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी इस मुद्दे पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय से वार्ता का आग्रह करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

