आइटीडीए के परियोजना निदेशक ने जिला कौशल समिति की बैठक
युवाओं के हुनर के अनुसार कार्ययोजना तैयार करने का दिया निर्देश
Jamshedpur News :
पूर्वी सिंहभूम जिला समाहरणालय सभागार में सोमवार को जिला कौशल समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता आइटीडीए के परियोजना निदेशक दीपांकर चौधरी ने की. बैठक में जिले के बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगारपरक प्रशिक्षण देकर रोजगार व स्वरोजगार से जोड़ने पर चर्चा की गयी.परियोजना निदेशक ने कहा कि सरकार की योजनाएं युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के साथ आत्मनिर्भर बनाने में भी मदद कर रही है. इसके लिए जिले के युवाओं के हुनर को देखते हुए कार्ययोजना तैयार की जायेगी. उन्होंने युवाओं को स्वरोजगार के लिए जरूरी प्रशिक्षण देने और रोजगार मेले के जरिए नियोजन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये.उन्होंने कौशल विकास प्लान 2024-25 तैयार कर क्रियान्वयन पर जोर दिया. स्थानीय जरूरतों के अनुसार नये सेक्टर व जॉब रोल तय कर प्रशिक्षण की प्रक्रिया शुरू करने का सुझाव दिया. साथ ही जिले में संचालित कौशल विकास केंद्रों में ऑन जॉब ट्रेनिंग बढ़ाने, स्थानीय नियोजन व स्वरोजगार के अवसर सृजित करने पर भी चर्चा की गयी. बैठक में नियोजन पदाधिकारी, ट्रेनिंग पार्टनर और अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है