26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur News : अटल विरासत सम्मेलन आज, सम्मानित होंगे वरिष्ठ कार्यकर्ता

Jamshedpur News : पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के अवसर पर भाजपा देश भर में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है.

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी पर भाजपा महानगर के तत्वावधान में सम्मेलन

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ यदुनाथ पांडेय होंगे शामिल

Jamshedpur News :

पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के अवसर पर भाजपा देश भर में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है. इसी कड़ी में भाजपा जमशेदपुर महानगर के तत्वावधान में सोमवार को बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन सभागार में 11 बजे से ””अटल विरासत सम्मेलन”” आयोजित किया जायेगा. इस कार्यक्रम का उद्देश्य अटलजी की स्मृतियों को संजोना, उनकी राष्ट्रसेवा की विरासत को नई पीढ़ी तक पहुंचाना और उनके विचारों को जन-जन तक प्रसारित करना है. सम्मेलन में हजारीबाग के पूर्व सांसद सह झारखंड भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ यदुनाथ पांडेय बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. सम्मेलन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, भाजपा और अन्य सहयोगी संगठनों में अटल जी के साथ कार्य कर चुके वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जायेगा. इस दौरान जमशेदपुर महानगर के विभिन्न मंडलों से करीब 300 नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने की योजना बनायी गयी है. भाजपा ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली है. इस सम्मेलन में पार्टी ने जमशेदपुर महानगर के वरिष्ठ एवं कनिष्ठ कार्यकर्ताओं सहित प्रबुद्ध नागरिकों, विशिष्ट व्यक्तित्वों और अटल जी के प्रशंसकों को आमंत्रित किया है. भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने कहा कि सम्मेलन के माध्यम से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की दूरदृष्टि, उनकी नीतियों और राष्ट्र निर्माण में दिये गये योगदान को स्मरण किया जायेगा. अटल जी ने अपने कुशल नेतृत्व से भारत को एक मजबूत राष्ट्र के रूप में स्थापित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें