जमशेदपुर. बोकारो के जीजीसीपी स्कूल में प्रथम शिबू सोरेन मेमोरियल महिला राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. झारखंड ताइक्वांडो एसोसिएशन व ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता में शहर की बालिका खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पदक अपने नाम किये. पदक विजेता खिलाड़ियों को मंगलवार को बारीडीह में सम्मानित किया गाय. मौके पर गोपाल कुमार, मनोहर सिंह, अशोक कुमार व अन्य लोग मौजूद थे. पदक जीतने वाली खिलाड़ियों में वाई जयंती, अर्शिया कुमारी, आरती कुमारी, रिद्धि चटर्जी, माही शर्मा (स्वर्ण पदक), अदिति गुप्ता, पी निशिता (रजत पदक), दिलजीत कौर, अंजलि कुमारी, आर्या, पी परिणीता चंद्रा (कांस्य पदक) शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

