बिल्डिंगों के निर्माण में सेडबैक की जगह नहीं छोड़ी गयी
यह भी जानें
-शहर में चिह्नित 46 बिल्डिंगों में नक्शा विचलन कर बनी सूची में 20 नयी बिल्डिंग जुड़ी, कुल 66 में से अबतक 32 बिल्डिंग के बेसमेंट से दुकान तोड़कर जगह खाली करायी गयी-पिछले 11-12 सालों में शहर में 1600 बिल्डिंगों की परमिट जारी की गयी. जांच के जद में सभी बिल्डिंग, 535 बिल्डिंग के मालिक व बिल्डर के खिलाफ केस दर्ज है.
-साकची में कई बिल्डिंग के बेसमेंट की दुकानों को तोड़कर खाली करायी गयी, लेकिन बेसमेंट को लेकर बिल्डिंग की स्वीकृति परमिट(नक्शा) में या बिल्डिंग बायलॉज में उल्लेख नहीं है. अक्षेस प्रशासन बेसमेंट में कॉमर्शियल गतिविधि को बंद कर पार्किंग चालू करने की रिपोर्ट हाइकोर्ट में जमा की हैमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर
साकची,बिष्टुपुर समेत शहर में की 34 बिल्डिंग के बेसमेंट की दुकानें जल्द तोड़ी जायेंगी. इसकी सूची धालभूम एसडीओ को सौंपी गयी है. नक्शा विचलन कर बने इन बिल्डिंग में सेडबैक की जगह भी नहीं छोड़ी गयी है. इनमें अधिकतर बिल्डिंग साकची क्षेत्र की है. सूत्रों के मुताबिक 25 मई को होने वाले चुनाव की वजह से कुछ दिन कार्रवाई थमेगी, लेकिन चुनाव पूर्व व उसके बाद कार्रवाई जारी रहेगी. इधर, साकची क्षेत्र में बेसमेंट में कार्रवाई के दौरान जिस-जिस बिल्डिंग में पार्किंग में जाने में अस्थायी रैंप मिला था, उसे हटाकर तुरंत स्थायी रैंप बनाने का आदेश एसडीओ पारूल सिंह ने दिया है.इन बिंदुओं पर होगी कार्रवाई
1.बिल्डिंग के नक्शा के मुताबिक सेडबैक सामने 7 से लेकर 4.5 मीटर, पीछे की ओर 3 मीटर व दोनों बगल में 3-3 मीटर जगह छोड़ना था. झारखंड बिल्डिंग बॉयलॉज के मुताबिक बड़ी जमीन के प्लाॅट में 66 फीसदी एरिया छोड़कर 33फीसदी जमीन में बिल्डिंग का निर्माण करना है. छोटे प्लाॅट में 25 फीसदी एरिया छोड़कर 75 फीसदी में बिल्डिंग का निर्माण करना है. इसके लिए नेशनल बिल्डिंग बॉयलॉज व झारखंड बिल्डिंग बॉयलॉज में प्रावधान किया गया है. 2.साकची समेत शहर के अधिकतर बिल्डिंग जिसका जी-2 नक्शा पारित था, उसका विचलन कर बिल्डिंग का निर्माण किया गया है. शहर में 1600 बिल्डिंगों की स्वीकृति नक्शा की जांच की जायेगी. इमें सेडबैक की जगह नहीं छोड़ने वाले 1257 बिल्डिंग की सूची आरंभिक जांच के बाद तैयार की गयी है.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

