21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur news. दुर्गा पूजा के दौरान मानगो पुल व शहर के अन्य हिस्सों में जाम नहीं लगे, इसके लिए योजना बनाने का दिया गया निर्देश

उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई यातायात एवं सड़क सुरक्षा संबंधी बैठक, एसएसपी समेत अन्य संबंधित विभाग के पदाधिकारी हुए शामिल

Jamshedpur news.

उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण के लिए आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय, सड़क सुरक्षा नियमों के सख्ती से अनुपालन के साथ-साथ हिट एंड रन मामलों में मुआवजा भुगतान एवं अन्य संबंधित विषयों पर विस्तार से चर्चा की. समाहरणालय सभागार में बुधवार को समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने सड़क दुर्घटनाओं की समीक्षा में पाया कि अगस्त माह में 18 सड़क दुर्घटनाएं हुई, जिनमें 10 लोगों की मृत्यु तथा 10 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए. समीक्षा में पाया गया कि सुरक्षा मानकों की अनदेखी तथा यातायात नियमों के उल्लंघन के कारण दुर्घटना हुई. उपायुक्त ने जिला में नो हेलमेट-नो पेट्रोल के निर्देशों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने तथा राजस्व बढ़ाने का निर्देश देते हुए सभी प्रवर्तन एजेंसियों को नियमित, सघनता तथा प्रभावशीलता से अभियान चलाने को कहा. उपायुक्त द्वारा हिट एंड रन के लंबित मामलों में इंश्योरेंस कंपनी के पास लंबित मामलों को इस माह में सेटल कराने का निर्देश दिया. अन्य लंबित मामलों में भी यथाशीघ्र प्रभावित परिवारों को मुआवजा भुगतान के लिए निर्देशित किया गया. समाहरणालय सभागार जमशेदपुर में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में यातायात एवं सड़क सुरक्षा की बैठक में एसएसपी पीयूष पांडेय समेत संबंधित विभाग के सभी पदाधिकारी एवं ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

बैठक में आगामी पर्व त्योहार के मद्देनजर शहरी एवं बाजार हाट वाले इलाकों में ट्रैफिक जाम के समाधान पर विमर्श किया गया. उपायुक्त ने कहा कि मानगो ब्रिज पर यातायात की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए डीटीओ, सहायक नगर आयुक्त और ट्रैफिक डीएसपी संयुक्त रूप से स्थल का निरीक्षण करेंगे. ड्रंक एंड ड्राइव पर नियंत्रण करने के लिए नियमित रूप से ब्रेथ एनेलाइजर की मदद से प्रमुख मार्गों तथा चौक चौराहों पर चेकिंग अभियान चलाने को कहा गया. साथ ही ओवरलोडिंग के खिलाफ सघन अभियान चलाने का निर्देश एसडीओ धालभूम एवं डीटीओ को दिया. उपायुक्त ने सड़क सुरक्षा मानकों के अनुपालन में लगे सभी प्रवर्तन एजेंसियों को नियमित, सघनता तथा प्रभावशीलता से अभियान चलाने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel