Jamshedpur news.
परसुडीह स्थित सदर अस्पताल में 200 बेड के प्रस्ताव पर जल्द ही काम शुरू होगा. इसके अलावा गंभीर रूप से बीमार बच्चों के लिए छह बेड का पीआइसीयू (बाल चिकित्सा गहन चिकित्सा इकाई) खोलने का भी निर्णय लिया गया. गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के निदेशक प्रमुख डॉ सिद्धार्थ सान्याल ने सदर अस्पताल का निरीक्षण के बाद सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल के साथ हुई बैठक में भरोसा दिलाया कि 200 बेड के सदर अस्पताल के प्रस्ताव पर जल्द ही काम शुरू होगा. डॉ सिद्धार्थ सान्याल ने कहा कि सदर अस्पताल में ज्यादातर गर्भवती महिलाएं ग्रामीण क्षेत्रों से इलाज के लिए आ रही हैं. उन्होंने शहरी महिलाओं को भी आकर्षित करने के लिए प्रसूति विभाग में सुविधाएं बढ़ाने और बेड की संख्या में वृद्धि करने की बात कही. निदेशक प्रमुख ने ब्लड बैंक का भी जायजा लिया और वहां ब्लड सेपरेशन यूनिट शुरू करने का निर्देश दिया. इससे मरीजों को उनकी आवश्यकता के अनुसार खून के अलग-अलग हिस्से (जैसे प्लेटलेट्स, प्लाज्मा) मिल सकेंगे और खून की बर्बादी भी कम होगी. इससे पूर्व परसुडीह स्थित सदर अस्पताल का गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के निदेशक प्रमुख डॉ सिद्धार्थ सान्याल ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल की व्यवस्था और बेहतर बनाने, मरीजों को बेहतर सुविधा देने के लिए कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये. निरीक्षण के दौरान डॉ सान्याल ने देखा कि पैथोलॉजी विभाग में काफी भीड़ रहती है. उन्होंने तत्काल टोकन सिस्टम शुरू करने का आदेश दिया, जिससे मरीजों को लंबी लाइन में खड़े होने से मुक्ति मिलेगी. उन्होंने जरूरतमंद मरीजों को मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना का लाभ दिलाने का निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने मरीजों से मिल रही सुविधाओं की भी जानकारी ली. मालूम हो कि अस्पताल में 33 नर्सों की नियुक्ति भी हो चुकी है, जिन्हें अलग-अलग जगहों पर तैनात की जा रही है. 200 बेड होने से मरीजों को दिक्कतें नहीं होगी. इसके अलावा सदर अस्पताल परिसर में मेडिकल कॉलेज खोलने की योजना भी तेजी से आगे बढ़ रही है,डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

