जमशेदपुर. सुप्रियो चक्रवर्ती (21/5) की घातक गेंदबाजी की मदद से जमशेदपुर की टीम ने जेएससीए सीनियर अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता ‘एचपी बोधनवाला ट्रॉफी’ में पश्चिमी सिंहभूम को सात विकेट से हराया. रांची के जेएससीए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गये इस मैच में पश्चिमी सिंहभूम की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 24 ओवर में 74 रन पर सिमट गयी. कुमार करण ने 20 रनों का योगदान दिया. जमशेदपुर के सुप्रियो ने 9 ओवर में 21 रन देकर पांच विकेट लिये. शिवम कुमार व फैजान-उल-रहमान को दो-दो विकेट मिला. जवाब में जमशेदपुर की टीम ने 11.1 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 75 रन बनाकर मैच जीत लिया. विवेक कुमार ने 22 व अर्णव सिन्हा ने 20 रनों की पारी खेली. सुप्रियो चक्रवर्ती प्लेयर ऑफ द मैच रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

