13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur news. मानगो गुरुद्वारा में होला-मोहल्ला खेल प्रतियोगिता आज, जुटेंगे शहर के सिख बच्चे

प्रतियोगी खेल के साथ प्रश्नोत्तरी और फन गेम का भी आनंद लेंगे प्रतिभागी

Jamshedpur news.

होला-महल्ला के मौके होने वाली खेल प्रतियोगिता के लिए मानगो गुरुद्वारा परिसर में मैदान पूरी तरह सज कर तैयार हो गया है. यहां जमशेदपुर के सिख बच्चे अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. रविवार को मानगो गुरुद्वारा परिसर में स्थित मैदान में होला-मोहल्ला खेल स्पर्धा आयोजन किया जा रहा है. बाबा बंदा सिंह बहादर गतका अखाड़ा के तत्वाधान में धार्मिक संस्था धर्म प्रचार कमेटी जमशेदपुर व गुरुद्वारा सिंह सभा मानगो द्वारा प्रायोजित होला-मोहल्ला खेल प्रतियोगिता में जमशेदपुर के सिख बच्चे हिस्सा लेंगे.

इस प्रतियोगिता के मद्देनजर बाबा बंदा सिंह बहादर गतका अखाड़ा, जमशेदपुर के सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूर्वसंध्या पर महासचिव जसवंत सिंह जस्सु की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर विभिन्न सब-कमेटियों का गठन कर सभी सदस्यों को उनकी जिम्मेवारी सौंप कर पोस्टर भी जारी किया.

आयोजन के दौरान जसवंत सिंह जस्सु, सुखवंत सिंह सुक्खू, गुरशरण सिंह, कृपाल सिंह व बलजीत संसोआ मेंटर के भूमिका में रहेंगे. इसके अलावा करणवीर सिंह, जीवन जोत सिंह, मनिंदर सिंह, हरप्रीत सिंह हनी, त्रिलोक सिंह, गगनदीप सिंह, भवनीत सिंह, लवप्रीत सिंह, परविंदर सिंह, तरनप्रीत कौर, सिमरनप्रीत कौर, हरप्रीत कौर और जोगिंदर सिंह भी सक्रिय भूमिका में रहेंगे. मानगो गुरुद्वारा के महासचिव के जसवंत सिंह जस्सु ने बताया कि इन खेलों में कोई भी सिख भाग ले सकते हैं तथा स्पर्धा रविवार को सुबह नौ बजे शुरू होगी, जबकि खिलाड़ियों का रिपोर्टिंग टाइम सुबह साढ़े आठ बजे होगा. खेल प्रतियोगिता के दौरान 100 मीटर, 50 मीटर रिले दौड़, बाधा दौड़ के अलावा छोटे बच्चों के लिए फन गेम्स व महिलाओं के लिए उनके अनुरूप खेलों के आयोजन किये जायेंगे. साथ ही धार्मिक प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel