Jamshedpur News :
शहर में सात अप्रैल को रामनवमी विसर्जन जुलूस शहर के विभिन्न स्थलों से निकलेगा. इस दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए जिला सर्विलांस कार्यालय जमशेदपुर में 12 बजे से जुलूस की समाप्ति तक एक कंट्रोल रूम बनाया गया है. इस कंट्रोल रूम में सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल के निर्देश पर चिकित्सा पदाधिकारी एवं कर्मचारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. जिसमें डॉ असद, मनोज कुमार सिन्हा, सुशील कुमार तिवारी, वरूण पाल, आर्यन कुमार सिन्हा, दीपक कुमार यादव, दीपक महतो शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है