15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : हयात और मोइनुद्दीन ने चलायी थी जफर पर दो-दो गोली

जुगसलाई मिल्लतनगर महतोपाड़ा रोड में सीमेंट दुकान में बैठे जफर अली पर कदमा शास्त्रीनगर रोड नंबर- 2 निवासी हयात अहमद और शास्त्रीनगर रोड नंबर-2 के ही मोइनुद्दीन अहमद ने गोली चलायी थी.

रिमांड पर लेकर पुलिस पुन: तीनों से करेगी पूछताछ

मुंगेर से मंगाये थे हथियार

Jamshedpur News :

जुगसलाई मिल्लतनगर महतोपाड़ा रोड में सीमेंट दुकान में बैठे जफर अली पर कदमा शास्त्रीनगर रोड नंबर- 2 निवासी हयात अहमद और शास्त्रीनगर रोड नंबर-2 के ही मोइनुद्दीन अहमद ने गोली चलायी थी. जबकि कदमा न्यू रानीकुदर निवासी शाकिब हुसैन दुकान के बाहर खड़ा था. हयात और मोइनुद्दीन ने जफर अली पर दो-दो राउंड फायरिंग की थी. पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. रविवार को केस का उद्भेदन करते हुए सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने पत्रकारों को बताया कि गिरफ्तार युवकों के पास से दो पिस्तौल, एक गोली, मैगजीन और घटनास्थल से तीन खोखा बरामद किया गया है. गिरफ्तार युवकों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. पूछताछ में उन्होंने बताया है कि पिछले दिनों बिष्टुपुर में उनलोगों का जफर अली से विवाद हुआ था. उसी का बदला लेने के उद्देश्य से गोली मारी थी. पूछताछ में उन्होंने हथियार मुंगेर से लाने की बात बतायी है. हालांकि रिमांड पर लेकर पुन: तीनों से पूछताछ की जायेगी. गिरफ्तार हयात अहमद ने ही दोनों हाथों में पिस्तल लेकर तस्वीर खींचवायी थी, जो बाद में वायरल हुई थी. वारदात के 12 घंटे के अंदर पुलिस ने तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. इधर, गोली लगने से घायल जफर अली का टीएमएच में इलाज चल रहा है. उसके हालत में सुधार है.

मालूम हो कि शुक्रवार की रात जुगसलाई मिल्लतनगर महतोपाड़ा रोड में घर के पास ही अजहर की सीमेंट दुकान में जफर अली को गोली मारी गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel