Jamshedpur news.
गोविंदपुर जलापूर्ति योजना के बार-बार बाधित होने से जनप्रतिनिधियों में आक्रोश बढ़ गया है. मंगलवार को जिला परिषद सदस्य डॉ परितोष सिंह के नेतृत्व में पंचायत प्रतिनिधियों का एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त से मिला और योजना में व्याप्त अनियमितताओं से अवगत कराया. साथ ही इस योजना का संचालन जुस्को को सौंपने की मांग की गयी. प्रतिनिधियों ने बताया कि योजना अंतर्गत 21 पंचायतों के लाखों लोग हर महीने जलापूर्ति बाधित होने की समस्या से जूझ रहे हैं. डॉ परितोष सिंह ने कहा कि यह योजना शुरुआत से ही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गयी है और पूर्ववर्ती सरकार के करोड़ों रुपये की बंदरबांट का खामियाजा आज क्षेत्र की जनता भुगत रही है. उन्होंने पाइपलाइन में जगह-जगह लीकेज, इंटक वेल की खराब स्थिति, अधूरी बस्तियों में कनेक्शन न होना, पुराने कनेक्शनों का हिसाब न होना और अशुद्ध पेयजल आपूर्ति जैसी समस्याओं पर चिंता जतायी. पंचायत प्रतिनिधियों ने सुझाव दिया कि जलापूर्ति योजना का जिम्मा जुस्को को सौंपी जाये, उपभोक्ताओं से जलकर की वसूली की व्यवस्था की जाये और स्थायी समाधान के लिए त्रिपक्षीय वार्ता आयोजित हो.उपायुक्त ने मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी को जल्द से जल्द त्रिपक्षीय बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया. इस अवसर पर उप प्रमुख शिव कुमार हांसदा, पंचायत समिति सदस्य सतवीर सिंह बग्गा, मनोज कुमार, सुशील कुमार यादव, संगीता पात्रो, जस्मीन गुड़िया और सोनिया भूमिज उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

