Jamshedpur News :
गोविंदपुर थानांतर्गत जोजोबेड़ा के रहने वाले दिनेश सिंह के मकान से ग्रिल और लोहे का एंगल चोरी कर भाग रहे चार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उनके पास से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है. घटना बुधवार दोपहर की है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दिनेश सिंह मकान बंद कर कही गये हुए थे. उसी दौरान बुधवार की दोपहर को पास के ही रहने वाले चार युवकों ने घर में घुसकर ग्रिल और लोहे का एंगल चोरी कर फरार हो गये. जब पुलिस को इसके बारे में सूचना मिली, तो फौरन कार्रवाई करते हुए घटना के कुछ देर के बाद ही सभी को सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस चारों से पूछताछ कर रही है. पुलिस गुरुवार को सभी को जेल भेजेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

