जमशेदपुर. टाटा मोटर्स खेल विभाग की ओर से टीएमएल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित गोपेश्वर लाल दास मेमोरियल वॉलीबॉल टूर्नामेंट रविवार को संपन्न हो गया. फाइनल मैच में टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन ए की टीम ने कामगार यूनियन को पराजित कर खिताब अपने नाम किया. टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन ए के सुबोध कुमार को बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया. पुरस्कार वितरण समारोह में प्लांट हेड सुनील कुमार तिवारी बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे. उन्होंने विजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया. कार्यक्रम में एचआर हेड प्रणव कुमार, इआर हेड सौमिक रॉय, टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद, महामंत्री आरके सिंह, बीके डिंडा समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

