17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Good News : टाटा पिगमेंट के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, कोरोना काल में भी कर्मचारियों को 57 हजार रुपये अधिकतम बोनस

Good News : जमशेदपुर (विकास कुमार श्रीवास्तव) : टाटा की रंग व पेंट बनाने वाली कंपनी टाटा पिगमेंट में आज शुक्रवार को बोनस हो गया. फॉर्मूला के आधार पर हुए बोनस में इस बार कर्मचारियों को पिछले बार की अपेक्षा ज्यादा राशि मिलेगी. समझौते के अनुसार कर्मचारियों को न्यूनतम 26 हजार, जबकि अधिकतम 57202 रुपये मिलेंगे. कंपनी के 115 कर्मचारियों के बीच लगभग 46 लाख रुपये बांटे जायेंगे.

Good News : जमशेदपुर (विकास कुमार श्रीवास्तव) : टाटा की रंग व पेंट बनाने वाली कंपनी टाटा पिगमेंट में आज शुक्रवार को बोनस हो गया. फॉर्मूला के आधार पर हुए बोनस में इस बार कर्मचारियों को पिछले बार की अपेक्षा ज्यादा राशि मिलेगी. समझौते के अनुसार कर्मचारियों को न्यूनतम 26 हजार, जबकि अधिकतम 57202 रुपये मिलेंगे. कंपनी के 115 कर्मचारियों के बीच लगभग 46 लाख रुपये बांटे जायेंगे.

इस साल बोनस प्राइम पिगमेंट्स के उत्पादन, आयरन ऑक्साइड पिगमेंट्स और फ्लोरिंग कलर के लाभ, डेकोरेटिव उत्पादन के लाभ व सेफ्टी के मापदंड के आधार पर पिछले साल की तरह समझौता हुआ. कर्मचारियों के खाते में एक सप्ताह के अंदर राशि भेज दी जायेगी. बोनस समझौते में प्रबंधन की तरफ से प्रबंध निदेशक उमेश कुमार सिंह, सेल्स एंड मार्केटिंग के सीनियर जेनरल मैनेजर ओपी गुप्ता, मुख्य कारखाना प्रबंधक पवन कुमार प्रताप सिंह, मुख्य मानव संसाधन पदाधिकारी राजेश जेम्स, मुख्य फाइनांस एंड एकाउंट्स दिनेश अग्रवाल, चीफ ऑफ सेल्स पवन मिश्रा, जबकि यूनियन की तरफ से अध्यक्ष बिनोद कुमार सिंह, उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह, महासचिव दिनेश तिवारी, सह सचिव कमलेश कुमार शर्मा और राजेश सरदार, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने हस्ताक्षर किया.

टाटा पिगमेंट में पिछले साल की अपेक्षा इस साल बेहतर बोनस हुआ है. पिछले साल कर्मचारियों को न्यूनतम 18 हजार मिला था जो इस बार 26 हजार है, वहीं पिछले साल अधिकतम बोनस की राशि 50 हजार था, जो इस बार 57 हजार रुपये है. अच्छे बोनस से कर्मचारियों में खुशी है.

Also Read: Good News : हेमंत सोरेन सरकार की नयी सौगात, राशन कार्ड के लिए ऐसे करें आवेदन

इस कोरोना संक्रमण के बीच जहां देशभर में आर्थिक संकट छाया हुआ है, वैसे में टाटा स्टील, टाटा ग्रुप में बोनस होना राहत की बात है. इसके साथ ही बोनस की इस रकम से बाजार के हर सेक्टर में उछाल आयेगा.

Also Read: Cyber ​​security : साइबर ठगों पर ऐसे नकेल कसेंगे झारखंड के युवा

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel