13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Cyber ​​security : साइबर ठगों पर ऐसे नकेल कसेंगे झारखंड के युवा

Cyber ​​security : रांची : साइबर ठगी के मामले में झारखंड पूरे देश में कुख्यात है. खासकर राज्य के जामताड़ा जिले को लेकर हमेशा बदनामी होती रही है. अब झारखंड के युवा ही इन साइबर ठगों पर नकेल कसेंगे. इसके लिए युवाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है.

Cyber ​​security : रांची : साइबर ठगी के मामले में झारखंड पूरे देश में कुख्यात है. खासकर राज्य के जामताड़ा जिले को लेकर हमेशा बदनामी होती रही है. अब झारखंड के युवा ही इन साइबर ठगों पर नकेल कसेंगे. इसके लिए युवाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है.

इंटरनेट पर बढ़ती निर्भरता के बीच डाटा की सुरक्षा को लेकर खतरा बढ़ गया है. इसी वजह से लगातार हैकिंग, डाटा लीक एवं साइबर ठगी के मामले सामने आ रहे हैं. इसी को देखते हुए युवाओं को साइबर सुरक्षा से संबंधित ऑनलाइन प्रशिक्षण देने की शुरुआत की गयी है.

साइबर ठगी पर नकेल कसने के लिए केंद्र सरकार के सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग से जुड़े प्रज्ञा केंद्रों के माध्यम से युवाओं को साइबर सुरक्षा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. युवाओं और स्कूली बच्चों को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए ऑनलाइन ट्रेनिंग की सुविधा दी गयी है. 15 अगस्त से इसकी शुरुआत की गयी है. झारखंड के युवा रजिस्ट्रेशन कराकर प्रशिक्षण ले रहे हैं.

Also Read: Good News : राशन कार्ड नहीं है, तो हो जाएं तैयार, आज कैंप का आयोजन, ऐसे कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

कोई भी युवा रजिस्ट्रेशन कराकर ऑनलाइन प्रशिक्षण ले सकता है. 20 दिनों का ये ऑनलाइन प्रशिक्षण है. इसके बाद परीक्षा होगी और प्रमाणपत्र मिलेगा. पूरी व्यवस्था ऑनलाइन है. दुमका जिला समेत अन्य जिलों में साइबर सुरक्षा को लेकर युवाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है.

Also Read: जामताड़ा एक बार फिर सुर्खियों में, ई-सिम फिशिंग रैकेट ने झारखंड समेत पांच राज्यों में की ऑनलाइन धोखाधड़ी, चार साइबर अपराधी हरियाणा से गिरफ्तार

साइबर अपराधी हमेशा नये-नये तरीकों से झांसा देकर ऑनलाइन ठगी कर रहे हैं. ऐसे में साइबर सुरक्षा को लेकर बेसिक जानकारी दी जा रही है. प्रज्ञा केंद्रों में साइबर सुरक्षा से संबंधित ऑनलाइन कोर्स चलाया जा रहा है.

Also Read: मेडिकल कॉलेज की स्थापना व लोन का झांसा देकर 4.35 लाख की ठगी

प्रज्ञा केंद्र में रजिस्ट्रेशन को लेकर कोई भी छात्र, युवा या व्यक्ति अपने विवरण के साथ मोबाइल नंबर और ईमेल आइडी देगा. इसके बाद सीएससी संचालक उसे आईडी और पासवर्ड देगा. इसके बाद आप कंप्यूटर या स्मार्टफोन पर लॉग इन कर ऑनलाइन प्रशिक्षण ले सकते हैं. पास होने पर आपको प्रमाणपत्र मिलेगा.

Also Read: Green Ration Card : ग्रीन राशन कार्ड के लिए अक्तूबर तक लें आवेदन, जानिये कैसे और कहां जमा करना है एप्लीकेशन

सीएससी ई-गवर्नेंस (एजुकेशन) के स्टेट हेड अनुपम कुमार सिंह बताते हैं कि 12 जुलाई से 12 अगस्त तक सीएससी सप्ताह मनाया जा रहा था. इस दौरान मुफ्त रजिस्ट्रेशन एवं ट्रेनिंग की व्यवस्था की गई थी. आईटी एक्सपर्ट इन्हें प्रशिक्षित कर रहे हैं.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel