Jamshedpur News :
गोलमुरी टुइलाडुंगरी में हुए फायरिंग के मामले में पुलिस ने टुइलाडुंगरी ए ब्लॉक निवासी अमरीक सिंह उर्फ रिंकू को रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. रविवार को केस का उद्भेदन करते हुए सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि गिरफ्तार रिंकू के पास से फायरिंग में प्रयुक्त पिस्तौल भी बरामद की गयी है. गोली चलाने से पूर्व रिंकू और सतपाल ने साथ में शराब पी थी. उसके बाद दोनों रवि खेड़ा के घर पर गये थे. घर के बाहर ही रवि खेड़ा के भाई सोनू सिंह ने उन्हें रोका तो रिंकू ने पिस्तौल निकाल लिया. छीना-झपटी में गोली चल गयी, जो सतपाल को लग गयी. गिरफ्तार अमरीक सिंह उर्फ रिंकू के खिलाफ पूर्व में गोलमुरी थाना में चार केस दर्ज है. इधर, गोली लगने से घायल सतपाल सिंह का टीएमएच में इलाज चल रहा है. इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से गोलमुरी थाना में काउंटर केस दर्ज कराया गया है. एक पक्ष से रवि खेड़ा, उसके भाई सोनू सिंह उर्फ सुलखन सिंह के बयान पर अमरीक सिंह उर्फ रिंकू और सतपाल सिंह के खिलाफ जान मारने की नियत से फायरिंग करने का केस दर्ज किया गया है. जबकि दूसरे पक्ष से घायल सतपाल सिंह के बयान पर रवि खेड़ा, सोनू और गुरदीप सिंह उर्फ बाबू के खिलाफ धक्का-मुक्की कर फायरिंग करने का केस दर्ज किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

