20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : घाटशिला उपचुनाव सिर्फ एक सीट नहीं, रामदास को श्रद्धांजलि देने का चुनाव है : विजय खां

पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी ने गुड़ाबांदा प्रखंड में मंगलवार को ग्राम स्तरीय चुनावी बैठक का आयोजन किया, जिसमें घाटशिला उपचुनाव में महागठबंधन उम्मीदवार सोमेश सोरेन के समर्थन में रणनीति पर विस्तृत चर्चा हुई.

गुडाबांदा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की बैठक, महागठबंधन प्रत्याशी सोमेश सोरेन के समर्थन में ग्रामीणों से वोट की अपील

Jamshedpur News :

पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी ने गुड़ाबांदा प्रखंड में मंगलवार को ग्राम स्तरीय चुनावी बैठक का आयोजन किया, जिसमें घाटशिला उपचुनाव में महागठबंधन उम्मीदवार सोमेश सोरेन के समर्थन में रणनीति पर विस्तृत चर्चा हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष शिवनाथ मांडी उर्फ बापी ने की. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश महासचिव तथा गुड़ाबांदा प्रखंड पर्यवेक्षक विजय खां मौजूद थे. बैठक में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विजय खां ने कहा कि यह उपचुनाव सिर्फ एक सीट का चुनाव नहीं, बल्कि झारखंड की पहचान, जन अधिकार और आदिवासी हितों की रक्षा, स्व. रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि व उनके प्रति अपनी कृतज्ञता अर्पित करने का चुनाव है. उन्होंने कहा कि झामुमो, कांग्रेस, राजद और सीपीआइ की एकजुटता यह संदेश देती है कि आज भाजपा और उसकी नीतियों से आम जनता निराश हो चुकी है और बदलाव की उम्मीद महागठबंधन के साथ है.

उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि गुडाबांदा के हर गांव में, हर घर में यह संदेश जाये कि तीर-धनुष सिर्फ चुनाव चिन्ह नहीं, जनता की आशाओं और अस्मिता का प्रतीक है. 11 नवंबर को महागठबंधन के प्रत्याशी सोमेश सोरेन को वोट देकर अपनी एकता और संघर्ष को मजबूत करें. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की नीतियां सदैव गरीब, किसान, मजदूर और आदिवासी समाज की उन्नति को प्राथमिकता देती रही है. इसलिए इस चुनाव में मजबूत और सकारात्मक संदेश देने का समय है. दौरा कार्यक्रम के दौरान शिवनाथ मांडी ने मोटरसाइकिल से गांव-गांव जाकर जनसंपर्क अभियान चलाया तथा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया. कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता संजय सिंह आजाद, प्रखंड राजद अध्यक्ष सुशांत मुंडा, सुशांत कुमार मल्लिक, सुरेश चंद्र मुंडा समेत पंचायत कमेटी के कई कार्यकर्ता शामिल हुए. सभी नेता और कार्यकर्ता ने एक स्वर में महागठबंधन उम्मीदवार को विजयी बनाने का संकल्प दोहराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel