Jamshedpur news.
घोड़ाबांधा स्थित रामदास सोरेन के आवास पर गुरुवार को घाट स्नान (भांडान उम) की पारंपरिक नियम का निर्वहन किया गया. माझी बाबा की अगुवाई में अपराह्न चार बजे घोड़ाबांधा चेकडैम में घाट स्नान संपन्न हो गया. मेहमान, रिश्तेदार व आगंतुकों ने भांडान उम के बाद दिवंगत मंत्री रामदास सोरेन के परिवार के समस्त सदस्यों को घाट पर ही नये वस्त्र देकर प्रदान किया. उसके बाद मेहमानों, रिश्तेदारों व आगंतुकों ने देवी-देवताओं का आह्वान कर घाट से हाथ पकड़कर उठाया. इस तरह आदिवासी रीति-रिवाज का निर्वहन करते हुए संताल समाज के अगुआ माझी बाबा की अगुवाई में घाट स्नान (भांडान उम) को संपन्न कराया गया. घाट स्नान में काफी संख्या में गांव के ग्रामीण भी शामिल हुए.मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मंत्री और कई विधायक भी करेंगे शिरकत
घोड़ाबांधा में शुक्रवार को झामुमो के वरिष्ठ नेता सह दिवंगत पूर्व शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के श्राद्ध भोज में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत प्रदेश के कई मंत्री, विधायक, पार्टी के वरिष्ठ नेता व अन्य राजनीति संगठन के भी वरिष्ठ नेता पहुंचेंगे. कोल्हान समेत राज्य के कोने-कोने से भी इसमें हजारों की संख्या में लोग पहुंचेंगे. श्राद्ध भोज कार्यक्रम का आयोजन घोड़ाबांधा फुटबॉल मैदान में होगा. इसके लिए मैदान में हैंगर पंडाल बनाये गये हैं. गुरुवार की देर शाम तक जिला प्रशासन के अधिकारी व गांव के ग्रामीण हैंगर पंडाल की विभिन्न व्यवस्था को दुरुस्त करने में लगे हुए थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

