22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur news. वीर परिवार सहायता योजना में सैन्य कर्मियों को मुकदमा लड़ने के लिए मिलेंगे नि:शुल्क अधिवक्ता

सोनारी आर्मी कैंप में पूर्व सैनिकों के लिए जागरूकता शिविर में उठा स्पर्श सेंटर खोलने का मुद्दा

Jamshedpur news.

सोनारी आर्मी कैंप के फैमिली वेलफेयर सेंटर में शनिवार को सेवानिवृत्त ऑफिसर्स एवं जवानों के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन अवकाश प्राप्त मेजर जनरल पी सबरवाल की अध्यक्षता में किया गया. शिविर में जिला सैनिक बोर्ड चाईबासा के कल्याण पदाधिकारी कर्नल किशोर सिंह सोनारी मिलिट्री स्टेशन के एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल ताकीर मुंतखाब, कर्नल रजनीश शर्मा, इसीएचएस ऑफिसर्स इंचार्ज ग्रुप कैप्टन ओपी सिंह, लेफ्टिनेंट कर्नल आरके चौहान (अवकाश प्राप्त) के साथ-साथ काफी संख्या में पूर्व सैनिक शामिल हुए. इसके साथ ही सीडीए रामगढ़ के कर्मचारी संतोष कुमार एवं रांची से समीर सिंह और स्पर्श पोर्टल संबंधी जानकारी देने के लिए उपस्थित थे. पूर्व सैनिकों का डाटा कंप्यूटर में अपडेट नहीं होने की वजह से उन लोगों ने जमशेदपुर में ही स्पर्श सेंटर खोलने की मांग उठाई. जल्द ही इस मुद्दे को रांची के वरीय अधिकारियों से चर्चा करने का आश्वासन दिया गया.

कर्नल किशोर सिंह ने विगत कल्याणार्थ योजनाओं, इसीएचएस ऑफिसर इंचार्ज ने पॉलीक्लिनिक, एडम ऑफिसर ने इंफ्रास्ट्रक्चर, जेडब्ल्यूओ डॉ कमल कुमार शुक्ला ने “वीर परिवार सहायता योजना 2025 ” के संंबंध में जानकारी दी. इस योजना के तहत सेना के कार्यरत जवान एवं पूर्व सैनिकों के लिए न्यायालय द्वारा निःशुल्क वकील उपलब्ध कराकर उनके न्यायिक मामलों में सहयोग प्रदान कराने का प्रायोजन है. पूर्व सैनिकों के लिए आराम घर एवं नई एंबुलेंस की खरीद पर चर्चा हुई. कार्यक्रम का संचालन सार्जेंट शिवेंदु शेखर एवं धन्यवाद ज्ञापन मेजर जनरल पी पी सबरवाल ने किया. बैठक में जिला सैनिक बोर्ड चाईबासा के कर्मचारी प्रभात कुमार, महेंद्र चौधरी, पूर्व सैनिकों में बीबी बंसल, मनोज ठाकुर, वरुण कुमार, मनोज सिंह, अवधेश कुमार, शेख अनवर, सुरेंद्र प्रसाद मौर्य, जावेद हुसैन, राज कुंड शर्मा, हेमंत कुमार, विजय सिंह, सत्येंद्र सिंह, प्रदीप कुमार, विजय त्रिपाठी, जावेद खान, सुनील कुमार, सरोज समेत सैकड़ों सैनिक शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel