गोविंदपुर, सोनारी, बिष्टुपुर समेत कई थाना क्षेत्र में चोरी की घटना को दिया था अंजाम
Jamshedpur News :
गोविंदपुर, सोनारी, बिष्टुपुर समेत कई थाना क्षेत्र में चोरी और गृहभेदन की घटना को अंजाम देने वाले चोर गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार होने वालों में चार लोग शामिल हैं. पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चोरी के कई सामानों को भी बरामद किया है. मंगलवार को पुलिस कांड का उद्भेदन करेगी. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार सभी युवक घूम-घूम कर चोरी की घटना को अंजाम देते हैं. हाल में इन लोगों ने गोविंदपुर थानांतर्गत स्थित एक अपार्टमेंट में बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया था. उसके बाद सोनारी समेत अन्य थाना क्षेत्र में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने छानबीन के दौरान गिरोह के सदस्यों को पकड़ लिया है. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी के कई सामान व गहना को बरामद किया है. हालांकि इस मामले में पुलिस कोई भी जानकारी नहीं दे रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

