29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्शा विचलन करने वाले सोनारी में चार भवन व दुकानें सील

Four buildings, shops sealed in Sonari due to map deviation

-भवन मालिकों को पार्किंग एरिया में तब्दील करने की नोटिस वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति ने शुक्रवार को नक्शा विचलन के खिलाफ सोनारी में अभियान चलाया. इस दौरान चार भवनों व दुकानों को सील किया. उपनगर आयुक्त कृष्ण कुमार के आदेश पर उड़नदस्ता टीम ने बेसमेंट में पार्किंग के बजाय कॉमर्शियल इस्तेमाल करने वाले भवनों को सील किया. सीलिंग के बाद भवन मालिकों को बेसमेंट को पार्किंग एरिया में तब्दील करने का नोटिस घर पर चिपकाया. नोटिस में सभी भवन मालिकों को 24 घंटे में जवाब दाखिल करने को कहा है. अभियान कनीय अभियंता महेंद्र कुमार प्रधान के नेतृत्व में चलाया गया. इसमें गणेश, प्रकाश, विनोद तिवारी, कृष्णा राम आदि शामिल थे. केस नंबर 1

सोनारी वेस्ट लेआउट, होल्डिंग नंबर 68, प्रवीण कुमार सिंह : अवैध रूप से सैलून दुकान का संचालन किया जा रहा था. जमशेदपुर अक्षेस ने यहां दो दुकानों को सील किया.

केस नंबर 2

सोनारी ले आउट एरिया में होल्डिंग नंबर 63, भवन मालिक एससी बागची : यहां दुकान संचालन किया जा रहा था. जमशेदपुर अक्षेस ने दुकानों को सील किया.

केस नंबर 3

सोनारी में होल्डिंग नंबर 62 विजय प्रसाद व संजय प्रसाद दुकान बना रहे थे, दुकानों को सील किया गया.

केस नंबर 4

सोनारी मरारपाड़ा होल्डिंग नंबर 418 कावेरी लाल, पार्किंग स्थल पर दुकान होने पर सीलिंग की गयी.

15 भवन मालिकों को नोटिस

जमशेदपुर . जमशेदपुर अक्षेस ने नक्शा विचलन करने वाले 15 भवन मालिकों को नोटिस जारी कर जवाब देने को कहा है. अक्षेस की ओर से साकची ठाकुरबाड़ी रोड होल्डिंग नंबर 53, 54, साकची एसएनपी एरिया होल्डिंग नंबर 104, साकची ठाकुरबाड़ी रोड, सना काॅम्पलेक्स के समीप बन रही तीन दुकानों, शताब्दी टावर, ओम प्लाजा साकची, बिष्टुपुर में पंचरेनु अपार्टमेंट, मिलेनियम टावर बिष्टुपुर और कदमा भाटिया बस्ती में मंगल टावर के संचालक को नोटिस जारी किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें