फोटोकॉपी मशीन, इलेक्ट्रॉनिक नोटिस बोर्ड, कॉन्फ्रेंस हॉल में माइक समेत कई खेल सामग्री उपलब्ध करायी
Jamshedpur News :
बहुत कम छात्र ऐसे होते हैं, जो पढ़ाई पूरी करने के बाद अपने कॉलेज के विकास में योगदान देते हैं. लेकिन मानगो निवासी पवन कुमार सिंह ने अपने पूर्व कॉलेज को-ऑपरेटिव कॉलेज का स्वरूप बदलकर मिसाल पेश की है. पवन ने अपने साथी अमित सिंह, जो यासकावा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के रोबोटिक्स डिवीजन में सीनियर मैनेजर (एचआर और जीए) हैं, के सहयोग से 10 लाख 36 हजार रुपये की सीएसआर फंडिंग जुटायी. इस फंड से कॉलेज में कई अत्याधुनिक सुविधाएं जोड़ी गयी. इसमें फोटोकॉपी मशीन, इलेक्ट्रॉनिक नोटिस बोर्ड, कॉन्फ्रेंस हॉल में माइक और स्पीकर लगाये गये. साथ ही, छात्रों के लिए कैरम बोर्ड, टेबल टेनिस, 30 क्लासरूम में पोडियम और चार स्टेज टेबल की व्यवस्था की गयी.पवन कुमार सिंह को-ऑपरेटिव कॉलेज के पूर्व छात्र हैं. उन्होंने यहां से ग्रेजुएशन से लेकर तमाम डिग्री हासिल की. वे खुद बिजनेस करते हैं, लेकिन उनकी मंशा थी कि वे किसी भी तरह को-ऑपरेटिव कॉलेज को नये मुकाम पर पहुंचाये, जहां अत्याधुनिक सुविधाएं छात्र-छात्राओं को मिल सके और देश में नामी कॉलेजों में को-ऑपरेटिव कॉलेज का नाम भी शुमार हो सके. पवन सिंह ने कहा कि को-ऑपरेटिव कॉलेज ने उन्हें शिक्षित कर आगे बढ़ने का अवसर दिया. इसके प्रति आभार व्यक्त करने के लिए उन्होंने यह प्रयास किया. उन्होंने भविष्य में भी कॉलेज के विकास के लिए योगदान जारी रखने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

