Jamshedpur news.
एनएफटीइ यूनियन के मुख्य संरक्षक एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष इस्लाम अहमद (86) को रविवार को प्रयागराज में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया. शनिवार की रात दिल्ली स्थित आवास में निधन हो गया था. एनएफटीइ के राष्ट्रीय सचिव रहे केके सिंह ने निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि पूरे देश में दुख की लहर दौड़ गयी है. निकट भविष्य में यह भरपाई मुश्किल है. इस्लाम अहमद ने बीएसएनएल कर्मचारियों के पे-रिविजन, एग्जीक्यूटिव कर्मचारियों की प्रमोशन पॉलिसी, यूनियन की नयी मान्यता नियमावली बनाने, पेंशन कंट्रीब्यूशन की अनियमिताओं को सुधार करने में अहम भूमिका निभाई. उनकी छवि एक प्रभावशाली मजदूर नेता के रूप में थी. जमशेदपुर में एनएफटीइ के कई अधिवेशन और सम्मेलनों में उन्होंने शिरकत की. 11 वर्ष पहले अंतिम बार वे 2014 में जिला सम्मेलन (उत्कल एसोसिएशन, साकची) में शमिल हुए थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

