23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आईएमए के पूर्व सचिव डॉ मृत्युंजय सिंह की MBBS की डिग्री की जांच का आदेश, नेशनल मेडिकल कमीशन ने मांगी रिपोर्ट

एमजीएम मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई करने वाले डॉ मृत्युंजय सिंह पर आरोप है कि उन्होंने अवधि का कोर्स पूरा नहीं किया. फिर भी उन्हें एमबीबीएस की डिग्री प्रदान कर दी गयी. डॉ मृत्युंजय एमजीएम अस्पताल में लंबे समय तक पदस्थापित भी रहे हैं.

जमशेदपुर: आईएमए के पूर्व सचिव व एमजीएम अस्पताल के पूर्व चिकित्सक डॉ मृत्युंजय सिंह की एमबीबीएस की डिग्री की जांच का आदेश नेशनल मेडिकल कमीशन ने दिया है. कमीशन के निदेशक (यूजीएमइबी) शंभू शरण कुमार ने झारखंड के डायरेक्टर मेडिकल एजुकेशन को इसे लेकर पत्र भेजा है. इसमें 15 दिनों में जांच कर रिपोर्ट मांगी गयी है. इधर, डॉ मृत्युंजय सिंह ने कहा कि उनकी एमबीबीएस की डिग्री सही है. कॉलेज और विश्वविद्यालय के नियम के अनुसार उन्हें डिग्री मिली है. यह आरोप पूरी तरह से गलत है.

एमजीएम मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई करने वाले डॉ मृत्युंजय सिंह पर आरोप है कि उन्होंने अवधि का कोर्स पूरा नहीं किया. फिर भी उन्हें एमबीबीएस की डिग्री प्रदान कर दी गयी. डॉ मृत्युंजय एमजीएम अस्पताल में लंबे समय तक पदस्थापित भी रहे हैं. नेशनल मेडिकल कमीशन ने स्टेट डायरेक्टर को इनकी एमबीबीएस की डिग्री की जांच को लेकर पत्र भेजा है.

बाल मजदूर मुक्ति सेवा संस्थान के मुख्य संयोजक सदन कुमार ठाकुर ने नेशनल मेडिकल काउंसिल समेत अन्य फोरम में डॉ मृत्युंजय सिंह को मिली एमबीबीएस की डिग्री पर सवाल उठाया है. इधर, डॉ मृत्युंजय सिंह ने कहा कि उनकी एमबीबीएस की डिग्री सही है. कॉलेज और विश्वविद्यालय के नियम के अनुसार उन्हें डिग्री मिली है. यह आरोप पूरी तरह से गलत है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel