Jamshedpur news.
नरवा माइंस डाकघर घोटाला को लेकर जादूगोड़ा थाना में पोस्टमास्टर राजू मांझी और उनके सहयोगी के खिलाफ एफआइआर दायर किया गया है. अमानत में खयानत, धोखाधड़ी और घोटाला का मुकदमा दायर किया गया है. वरिष्ठ डाक अधीक्षक उदयभान सिंह के आदेश पर सहायक डाक अधीक्षक आरके दास ने जादूगोड़ा थाना में यह केस दायर कराया है. इसमें करीब 20 लाख रुपये का गबन करने का आरोप है. वहीं वरिष्ठ डाक अधीक्षक उदयभान सिंह ने तत्काल प्रभाव से पोस्टमास्टर को सस्पेंड कर दिया है. उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की गयी है.दूसरी ओर यह कोशिश हो रही है कि किसी तरह पैसे की रिकवरी कर ली जाये. वरिष्ठ डाक अधीक्षक ने कहा है कि मामले में जांच की जा रही है. खाता की रिकवरी की कोशिश हो रही है. आरोपी के पकड़े जाने के बाद खाता की रिकवरी होगी, तब जाकर पैसे की रिकवरी होगी. हालांकि, पैसे वापसी का प्रावधान है और लोगों को उनके कमाई का पैसा जरूर दिलाया जायेगा. अभी इसकी जांच और प्रक्रिया में समय लग सकता है.गौरतलब है कि पोस्टमास्टर की मिलीभगत से करीब 19 लोगों का 20 लाख रुपये का धोखाधड़ी हो गयी है. 19 लोगों का पैसा कंप्यूटर सिस्टम में नहीं दिखाया. 11 लोगों के पासबुक में पैसे की इंट्री थी, लेकिन एकाउंट में पैसा जमा नहीं हुए थे. आठ लोग तो ऐसे हैं, जिनके खाते पोस्टमास्टर के एजेंट के पास है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

