Jamshedpur news.
वित्तीय सेवा विभाग भारत सरकार द्वारा 30 सितंबर तक वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान का उद्देश्य नागरिकों को बैंकिंग सेवाओं से जोड़ना तथा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में अधिकतम पंजीकरण सुनिश्चित करना है. इसी क्रम में शुक्रवार (आठ अगस्त) को पूर्वी सिंहभूम जिले की 19 चयनित पंचायतों में वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान के अंतर्गत विशेष शिविरों का आयोजन किया जायेगा. इन शिविरों में जन-धन योजना, पीएमजेजेबीवाइ, पीएमएसबीवाइ, एपीवाइ में पंजीकरण, री-केवाइसी, नॉमिनी अपडेट सहित विभिन्न बैंकिंग सेवाएं प्रदान की जायेंगी. साथ ही डिजिटल लेन-देन, साइबर सुरक्षा और वित्तीय साक्षरता पर भी जागरूकता दी जायेगी. अग्रणी जिला प्रबंधक संजीव कुमार चौधरी ने सभी स्थानीय जनप्रतिनिधियों, पंचायत प्रतिनिधियों, सचिवगण, पंचायत समिति सदस्यों तथा आम नागरिकों से आग्रह किया है कि वे इन शिविरों में उत्साहपूर्वक भाग लें, अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाएं और वित्तीय समावेशन के इस राष्ट्रीय अभियान को सफल बनाएं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

