:: चाकूबाजी के बाद की हवाई फायर, मची अफरा -तफरी फोटो सुरजन वरीय संवाददाता, जमशेदपुर बागबेड़ा में स्क्रैप टाल में वर्चस्व को लेकर रविवार की रात लाल बिल्डिंग चौक पर खूनी संघर्ष हुआ. स्क्रैप कारोबारी अजय सिंह के भाई अरविंद कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह और स्क्रैप कारोबारी अजय कांत झा उर्फ बबलू प्याजी के बीच जमकर चाकूबाजी हुई. इस दौरान हवाई फायरिंग का भी प्रयास किया गया, लेकिन गोली नहीं चली. खूनी संघर्ष के दौरान अफरा-तफरी का माहौल बन गया. घटना में एक पक्ष से दीपक कुमार सिंह और अरविंद कुमार सिंह उर्फ छोटू घायल हुए हैं. चाकू से हमला होने पर दीपक कुमार सिंह की एक हाथ की चार अंगुली कट गयी. जबकि दूसरे पक्ष से अजयकांत झा उर्फ बबलू प्याजी घायल हैं. सूचना मिलने पर बागबेड़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के पहुंचने पर दोनों गुट के लोग इधर-उधर भागने लगे. इसके बाद पुलिस ने घायलों को इलाज के लिये सदर अस्पताल भेजा. घायल दीपक कुमार सिंह ने बताया कि हम लोग बाल बिल्डिंग चौक पर बात कर रहे थे. इसी बीच बबलू प्याजी, अमित राय समेत उसके सात-आठ साथी पहुंचे और अचानक हमला कर दिया. उनलोगों ने चाकू से हमला कर दिया. जिससे मेरी चार अंगुली कट गयी. इस दौरान उनलोगों ने हवाई फायरिंग का भी प्रयास किया. दूसरी ओर अजयकांत झा उर्फ बबलू प्याजी ने दीपक सिंह और छोटू सिंह समेत उसके साथियों पर हमला करने का आरोप लगाया है. जानकारी के अनुसार अजयकांत झा उर्फ बबलू प्याजी पूर्व में स्क्रैप कारोबारी अजय सिंह के साथ काम करता था. लेकिन पिछले कुछ छह माह में आपसी मनमुटाव के बाद बबलू प्याजी ने अपना अलग स्क्रैप टाल खोल दिया है. इसके बाद स्क्रैप के कारोबार में वर्चस्व को लेकर दोनों गुटों के बीच अदावत चल रही है. पुलिस के अनुसार आपसी विवाद में चाकूबाजी हुई है. मामले की जांच की जा रही है.
लेटेस्ट वीडियो
बागबेड़ा में स्क्रैप के कारोबार में वर्चस्व को लेकर खूनी संघर्ष, तीन घायल
स्क्रैप कारोबार में वर्चस्व को लेकर चाकूबाजी
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
