15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : स्टेशन के मेन गेट से खराब बैग स्कैनर मशीन हटेगी, प्लेटफॉर्म पर लगेंगी अतिरिक्त कुर्सियां

Jamshedpur News : दक्षिण पूर्व रेलवे के डीआरएम तरुण हुरिया ने रविवार को टाटानगर स्टेशन का औचक निरीक्षण किया. अचानक रेल डीआरएम के पहुंचते ही पूरे स्टेशन परिसर में हड़कंप मच गया.

डीआरएम तरुण हुरिया ने टाटानगर स्टेशन का किया औचक निरीक्षण, दिये निर्देश

वीआइपी लाइन में प्रवेश वर्जित, बैरियर लगाने का निर्देश

Jamshedpur News :

दक्षिण पूर्व रेलवे के डीआरएम तरुण हुरिया ने रविवार को टाटानगर स्टेशन का औचक निरीक्षण किया. अचानक रेल डीआरएम के पहुंचते ही पूरे स्टेशन परिसर में हड़कंप मच गया. उन्होंने सबसे पहले पार्सल कार्यालय का निरीक्षण किया. जहां बिखरे पड़े पार्सल को देखकर उन्होंने पार्सल पदाधिकारी अमित कुमार चौधरी और रेल स्टेशन डायरेक्टर सुनील कुमार को फटकार लगायी. रेल डीआरएम ने प्लेटफॉर्म नंबर एक पर लगे एस्केलेटर के पास से स्टील बैरियर हटाने का निर्देश दिया. वहां की तस्वीरें भी मोबाइल से खुद रिकॉर्ड की. निरीक्षण के दौरान उन्होंने देखा कि यात्री जमीन पर बैठकर ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं. इस पर उन्होंने स्टेशन डायरेक्टर और रेलवे के सहायक अभियंता राजेश कुमार शर्मा को बुलाकर प्लेटफॉर्म पर अतिरिक्त कुर्सियां लगाने का निर्देश दिया, ताकि यात्रियों को असुविधा नहीं हो. प्रधानमंत्री के दौरे के क्रम में टाटानगर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक से सुरक्षा कारणों से कई कुर्सियां और पंखे हटाये गये थे. जिन्हें फिर से नहीं लगाया गया. डीआरएम तरुण हुरिया ने निरीक्षण के दौरान पार्किंग के वीआइपी लाइन में वाहन प्रवेश रोकने और उचित बैरियर लगाने के भी निर्देश दिये. उन्होंने पुराने फुटओवरब्रिज पर लग रहे नये एस्केलेटर और निर्माण कार्य की प्रगति की भी समीक्षा की. संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि पार्सल स्कैनर मशीन और मुख्य गेट पर लगी बैग स्कैनर मशीन लंबे समय से बंद पड़ी है. उन्होंने तत्काल बैग स्कैनर मशीन को हटाने का निर्देश दिया.

एस्केलेटर के नीचे जल जमाव की स्थिति पर जतायी नाराजगी

डीआरएम ने प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर एस्केलेटर के नीचे जल जमाव की स्थिति पर नाराजगी जतायी और संबंधित विभाग को स्थायी समाधान निकालने का आदेश दिया. बताया गया कि जल निकासी के लिए मोटर पंप से अस्थायी व्यवस्था की जा रही है. जिससे बार-बार एस्केलेटर को बंद करना पड़ता है. स्टेशन पर वर्तमान में चार से पांच एस्केलेटर लगाये जाने की योजना है, जो केवल अप दिशा में काम करेंगे. इनमें से अधिकांश नये फुटओवरब्रिज के पास लगाये जा रहे हैं, जिससे दिव्यांग, बुजुर्ग और महिलाओं को असुविधा हो सकती है. निरीक्षण के दौरान रेल डीआरएम ने यह भी देखा कि पार्किंग परिसर में यात्रियों के लिए शौचालय की उचित व्यवस्था नहीं है. केवल एक जेंट्स यूरिनल है, जो खराब हालत में है. वहीं स्टेशन के मुख्य गेट पर लगा एटीएम भी कई महीनों से बंद पड़ा है. निरीक्षण के दौरान सुनील कुमार सिंह, रेलवे के चीफ कॉमर्शियल इंस्पेक्टर शंकर झा, रेल आरपीएफ कमांडेंट सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel