10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा स्टील में वर्क फ्रॉम होम का आदेश जारी, स्पेशल लीव भी

टाटा मोटर्स के बाद अब टाटा स्टील ने भी कोरोना से बचाव को लेकर कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए विशेष निर्देश जारी किये हैं. अधिकारियों को घर से काम (वर्क फ्राॅम होम) करने की सलाह दी गयी है.

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स के बाद अब टाटा स्टील ने भी कोरोना से बचाव को लेकर कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए विशेष निर्देश जारी किये हैं. अधिकारियों को घर से काम (वर्क फ्राॅम होम) करने की सलाह दी गयी है. जो लोग वर्क फ्राॅम होम का लाभ उठाने के लायक नहीं है, उन्हें स्पेशल लीव देने को कहा गया है. इससे सं‍बंधित एक सर्कुलर टाटा स्टील के वीपी एचआरएम सुरेश दत्त त्रिपाठी ने जारी किया है.

महिलाओं को वर्क फ्राॅम होम के लिए तय नियमों के तहत स्पेशल लीव का ऑप्शन दिया गया है. यह ऑप्शन उन महिलाओं को मिलेगा, जो मां बनने वाली हैं. वीपी एचआरएम ने हेल्थ व ट्रेवल एडवाइजरी समय-समय पर जारी करने का निर्देश काॅरपोरेट कम्युनिकेशन को दिया है.

ये निर्देश भी जारी : कर्मी टीएमएच जमशेदपुर या कंपनी अस्पताल जहां भी स्थापित है, वहां संपर्क कर सकते हैं. जमशेदपुर में सारे लोग डॉ अनुज भटनागर, कंसल्टेंट एंड इंचार्ज इमरजेंसी सर्विसेज जमशेदपुर व सीएमओ से संपर्क कर सकते हैं. Â किसी कर्मचारी को कोरोना से संबंधित शंका हो, तो वह जीएम मेडिकल सर्विसेज, टाटा स्टील के फोन 0657-6641122 पर संपर्क कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें