Jamshedpur news.
जदयू के राज्य सभा सांसद खीरु महतो के साथ जदयू के तेज तर्रार एवं कर्मठ नेता निर्मल सिंह ने रविवार को पटना स्थित मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री सह जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार से मिलकर वैशाली जिला के राघोपुर विधान सभा सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जतायी. जदयू अध्यक्ष ने निर्मल सिंह के बातों को बहुत गंभीरता पूर्वक सुनने के साथ ही बिहार सरकार के वरिष्ठ मंत्री विजय कुमार चौधरी को इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये. वहीं निर्मल सिंह ने कहा कि 25 से 30 तक बिहार में फिर से एनडीए गठबंधन पूर्ण बहुमत से अपनी सरकार बनायेगी. निर्मल सिंह ने कहा कि राघोपुर से लगातार दो चुनाव जीतकर आने वाले बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने राघोपुर की जनता को भागवान भरोसे छोड़ दिया है. इस वर्ष आये भीषण बाढ़ में वहां की जनता को बदहाली में छोड़कर पटना के मरीन ड्राइव में रील बनाने का काम कर रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

