Jamshedpur news.
मानगो नगर निगम क्षेत्र में ””हर घर तिरंगा-हर घर स्वच्छता”” अभियान शुरू हो गया है. यह अभियान आगामी 15 अगस्त तक चलेगा, जिसका उद्देश्य स्वतंत्रता दिवस पर नागरिकों में जागरूकता बढ़ाना और स्वच्छता सुनिश्चित करना है. अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए नगर निगम के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने अधिकारियों और कर्मचारियों को जिम्मेदारियां सौंपी हैं. प्रतिदिन नगर निगम क्षेत्र में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. अभियान में सभी सिटी मैनेजर, सीओ, सीआरपी और स्वयं सहायता समूह की महिलाएं भाग लेगी. उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने अभियान का नोडल अधिकारी नगर निगम के नगर मिशन प्रबंधक निर्मल कुमार और नगर प्रबंधक निशांत कुमार बनाये गये हैं.एक नजर में कार्यक्रम
11 अगस्त – नगर निगम क्षेत्र के सभी सरकारी संस्थानों, प्रमुख चौराहों पर विशेष साफ-सफाई अभियान12. अगस्त – मानगो नगर निगम परिसर में ””तिरंगा मेला”” का आयोजन
13 अगस्त – सभी महापुरुषों की प्रतिमाओं की विशेष साफ-सफाई अभियान14. अगस्त – पारडीह स्थित कौशल विकास केंद्र में ””तिरंगा कॉन्सर्ट”” का आयोजन15 अगस्त – सार्वजनिक स्थलों पर ध्वजारोहण किया जायेगा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

