Jamshedpur news.
जुगसलाई नगर परिषद द्वारा हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान के तहत परिषद कार्यालय में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में बच्चों, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं आदि ने भाग लिया. कार्यक्रम में सभी सफाई मित्रों को ध्वजारोहण एवं सम्मान पूर्वक रखने की विधि के बारे में बताया गया. फ्लैग कोड ऑफ इंडिया 2002 के बारे में जानकारी दी गयी. डोर-टू-डोर वाले सभी सफाई कर्मियों को निर्देश दिया गया कि ध्वज को सम्मानपूर्वक जुगसलाई नगर परिषद कार्यालय के ट्रिपल आर सेंटर में जमा करना सुनिश्चित करें. साथ ही किसी भी प्रकार से झंडे को रास्ते में यत्र-तत्र पाये जाने पर उसे एकत्र करने के लिए कहा गया. हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक नागरिक को हर घर तिरंगा को लेकर देशभक्ति को जगाना एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक रहना है. इस मौके पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी, नगर प्रबंधक, नगर मिशन प्रबंधक, कनीय अभियंता, स्कूली बच्चे एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाएं आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

