डीसी, एडीसी, सीओ, डीसीएलआर ने टाटा स्टील लैंड डिपार्टमेंट के अधिकारियों के साथ की बैठक
जमशेदपुर लीज पर वर्ष 2017 से अबतक बने कुल 244 मकान पर लैंड डिपार्टमेंट ने किया है अतिक्रमण का केस, इसमें 46 संरचना तोड़े गये
Jamshedpur News :
शहर में लीज जमीन पर अवैध निर्माण करने वालों की अब खैर नहीं है. एक सप्ताह से दस दिन में सारी औपचारिकताओं को पूरी करने के बाद शहर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जायेगी. इसको लेकर डीसी अनन्य मित्तल ने बुधवार को जिला मुख्यालय में शहर के अंदर हुए अतिक्रमण, टाटा लीज, 59 सब लीज समेत अन्य जरूरी मुद्दें पर एडीसी, सीओ, डीसीएलआर और टाटा स्टील लैंड डिपार्टमेंट के अधिकारियों के साथ घंटों बैठक की. बैठक में टाटा स्टील कंपनी प्रबंधन की ओर से लैंड हेड अमित कुमार ने बताया कि टाटा लीज जमीन पर वर्ष 2017 से हुए अबतक 244 अतिक्रमण (नये अतिक्रमण) में से 46 को तोड़ा गया है. इसमें 23 पक्के अतिक्रमण को जमशेदपुर सीओ ने जेपीएलइ वाद की सुनवाई कर तोड़ने की कार्रवाई की है. शेष बचे 198 अतिक्रमण वैसे है, जिन्हें अब तोड़ना है. इसमें अतिक्रमण तोड़ने का आदेश पारित हो चुका है, उसे प्राथमिकता के आधार पर तोड़ा जायेगा. शेष अतिक्रमण के मामले में कंपनी की रिपोर्ट के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी.शहर में बड़े पैमाने पर (थानावार) अतिक्रमण हटाया जाना है, इसको लेकर पुलिस फोर्स के अलावे वरीय पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति भी की जानी है. जिसको लेकर अगली बैठक में जिला प्रशासन व टाटा स्टील कंपनी प्रबंधन के अधिकारियों के साथ एसएसपी खासतौर पर शामिल होंगे.
बैठक में ये तय हुआ
-शहर में लीज एरिया से अतिक्रमण हटाने की पूरी जिम्मेवारी टाटा कंपनी प्रबंधन की. नहीं हटेनेवालों पर जेपीएलइ केस होगा. लैंड डिपार्टमेंट के साथ जिला प्रशासन समन्वय करेगा.- कंपनी प्रबंधन ने डीसी को बताया कि अतिक्रमण की सूचना थाना को दी जाती है. समय पर कार्रवाई नहीं होने से अतिक्रमणकारियों का मनोबल बढ़ जाता है. इस पर डीसी ने कहा कि कंपनी के अधिकारी अपने काम को सही तरीके से करें, फेंका-फेंकी वाला रवैया छोड़े. कंपनी प्रबंधन लीज जमीन की सुरक्षा, कार्रवाई अपनी ओर से करें, प्रशासन समय पर उचित कार्रवाई करेगा.-पक्के व स्थायी अतिक्रमण के खिलाफ जेपीएलइ वाद दायर करें. अतिक्रमणकारी को 14 दिनों का नोटिस देकर उनका पक्ष लेकर एसडीओ या सीओ कोर्ट में अतिक्रमण तोड़ने की कार्रवाई की जायेगी. कंपनी के पदाधिकारियों को प्रशासनिक पदाधिकारी के साथ समन्वयन बनाकर काम करने को कहा गया.लीजधारी तय रेंट व अन्य राशि जमा नहीं कर रहे हैं, उन्हें तुरंत नोटिस
बैठक में यह तय किया गया है कि झारखंड सरकार से टाटा स्टील कंपनी को मिले लीज भूमि में से 59 सब लीज में जो लीजधारी तय रेंट व अन्य राशि जमा नहीं कर रहे हैं, उन्हें तुरंत नोटिस दिया जायेगा. राशि जमा नहीं करने, संतोषजनक जवाब नहीं देने की स्थिति में उनका सबलीज रद्द करने की कार्रवाई की जायेगी.बैठक में ये शामिल थे
अतिक्रमण तोड़ने, लीज समेच अन्य मुद्दें को लेकर हुई बैठक में डीसी अनन्य मित्तल, एडीसी भगीरथ प्रसाद, जमशेदपुर अक्षेस के उपनगर आयुक्त कृष्ण कुमार, डीसीएलआर गौतम कुमार, जमशेदपुर सीओ मनोज कुमार, टाटा स्टील लैंड डिपार्टमेंट हेड अमित कुमार, सुनील सिंह सीनियर एरिया मैनेजर, मनोज कुमार लैंड मैनेजर समेत अन्य अधिकारी शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

